केजीएमयू को विश्राम सदन के लिए 7.6 करोड़ रुपये का अनुदान
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के शताब्दी अस्पताल के पास पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया के सहयोग से निर्मित होने वाले विश्राम सदन का भूमिपूजन कुलपति प्रो. मदनलाल ब्रह्म भट्ट द्वारा किया गया। यह विश्राम सदन लखनऊ के सांसद तथा केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के प्रयासों के परिणाम स्वरूप पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन के सीएसआर फण्ड से बनाया जा रहा है।
कुलपति ने किया विश्राम स्थल का भूमि पूजन
इस मौके पर कुलपति ने बताया कि यहां विश्राम सदन हेतु पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन द्वारा 7.6 करोड़ रुपये का अनुदान किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय को दिया जा रहा है।
प्रो.भट्ट ने निर्माण स्थल का निरीक्षण करते हुए राजकीय निर्माण निगम को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन सीएसआर के उप प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि यह विश्राम सदन 12 मंजिला होगा। प्रथम चरण में इसके चार मंजिलों का निर्माण कार्य किया जायेगा।
विश्राम सदन में मरीजो के तीमारदारों के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था कम दरों पर होगी। इस अवसर पर पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन के कार्यपालक निदेशक अतुल त्रिवेदी, महाप्रबंधक एके सिंह एवं चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेडियोथेरेपी विभाग के डॉ. सुधीर सिंह उपस्थित रहे।