-किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन स्कूलों में लगवाने का अभियान एक सराहनीय कदम
सेहत टाइम्स
लखनऊ। कैंसर से आज भी हजारों लोग मौत के मुंह में चले जाते हैं। महिलाओं में बच्चेदानी के मुंह का कैंसर पूरे विश्व का 25 %भारत में होता है। इसलिए इसके बचाव की जानकारी जरूरी है, इस कैंसर से 100% बचाव संभव है।
यह जानकारी डा निरुपमा मिश्रा, डायरेक्टर राजेश्वरी हेल्थ केयर लखनऊ ने एक यहां आयोजित सेमिनार में दी। विश्व कैंसर दिवस (4 फरवरी) के क्रम में आयोजित कार्यक्रम में बताया कि सरकार द्वारा हाल में किशोरियों को (9 -15 वर्ष) को राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन स्कूलों में लगवाने का आदेश इस जानलेवा कैंसर से बचाव की ओर एक सराहनीय कदम है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा स्वस्थ जीवनशैली (नियमित व्यायाम, तंबाकू आदि के सेवन से दूर रहना), समय-समय पर अपनी जांच (स्क्रीनिंग )कराते रहने से भी सभी प्रकार के कैंसर से बचाव संभव है। इसके अलावा उन्होंने महिलाओं और किशोरियों में माहवारी से संबंधित समस्याओं और इनके निदान पर चर्चा की। सकारात्मक जीवन शैली और स्वस्थ खानपान में गंभीर से गंभीर बीमारियों से बचाव निहित है।