लखनऊ। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ महेन्द्र सिंह ने कहा है कि एक फार्मासिस्ट स्वास्थ्य विभाग में अच्छा काउंसलर भी होता है और मेरा यह मानना है कि अच्छी काउंसलिंग और अच्छा व्यवहार मरीजों के लिए दवा से ज्यादा जरूरी होता है।
फार्मासिस्टों के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यमंत्री से मुलाकात की
डॉ महेन्द्र सिंह ने यह बात आज उनसे मिलने पहुंचे फार्मासिस्टों के प्रतिनिधियों से कही। डॉ सिंह ने कहा कि मरीज चिकित्सक की अपेक्षा फार्मासिस्ट के ज्यादा करीब होता है क्योंकि वह फार्मासिस्ट से ज्यादा खुलकर बात कर लेता है ऐसे में फार्मासिस्टों की जिम्मेदारी काफी बढ़ जाती है। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को सरकार की ओर से पूरा सहयोग दिये जाने का आश्वासन दिया। राजकीय फार्मेसिस्ट महासंघ के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि फार्मासिस्टों की ओर से राज्यमंत्री को बधाई देने के साथ ही विभाग में उनका स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि फार्मासिस्टों की ओर से राज्यमंत्री को यह आश्वासन दिया गया कि फार्मासिस्ट संवर्ग जनता की सेवा में कोई कमी नहीं छोड़ेगा। डॉ सिंह से मिलने गये फार्मासिस्टों के प्रतिनिधिमंडल में केके सचान, सुनील यादव,एसएन सिंह, जेपी नायक, जेपी नायक, रमेश श्रीवास्तव, शरद दीक्षित, सुभाष श्रीवास्तव, एपी सिंह, वीपी सिंह, आरआर चौधरी राजेश सिंह आदि शामिल थे।