लखनऊ । किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू ) के रविवार को होने वाले दीक्षांत समारोह में सर्वाधिक प्रतिष्ठित हीवेट मेडल मोहम्मद ताबिश को दिया जा रहा है जबकि चांसलर मेडल और यूनिवर्सिटी ऑनर्स मेडल अविनाश डी गौतम को प्रदान किया जायेगा।
केजीएमयू से प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी प्रकार डॉ डीएम् कार गोल्ड मेडल कुमारी स्वाति पाठक को डॉ मिसेज ए कार गोल्ड मेडल कुमारी अंकिता सिंह को प्रदान किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त डॉ एचडी गुप्ता मेमोरियल गोल्ड मेडल एवं दस हजार रुपये का नकद पुरस्कार तथा डॉ गोविला गोल्ड मेडल अभिषेक कुमार गुप्ता को दिया जायेगा। प्रो. एनसी मिश्र मेमोरियल गोल्ड मेडल डॉ शिवराजन को दिया जा रहा है।
इसके अलावा सुरसरी दयाल मेमोरियल गोल्ड मेडल डॉ हर्षा एएच तथा डॉ बीआर अग्रवाल मेमोरियल गोल्ड मेडल डॉ गौरव को प्रदान किया जायेगा। जबकि डॉ एएम कार सेंटिनरी गोल्ड मेडल के लिए डॉ इमरान रिज़वी और स्वर्गीय श्रीमती सुत्ती नाग गोल्ड मेडल के लिए डॉ विक्रम वी होल्ला को चुना गया है।
दीक्षांत समारोह में प्रो टीसी गोयल गोल्ड मेडल डॉ मधुसूदन पटोदिया को, स्वर्गीय डॉ रघुवेश प्रसाद मेमोरियल गोल्ड मेडल डॉ गरिमा निर्मल को देने का फैसला किया गया है इसके अलावा स्वर्गीय डॉ जान्हवी दत्त पांडेय को ३०००० रुपये की स्कॉलरशिप के रूप में बेस्ट थीसिस के लिए डॉ अरविन्द कुमार पाल को प्रदान किये जायेंगे। बीएससी की नर्सिंग छात्रा को स्वर्गीय श्रीमती सुत्ती नाग गोल्ड मेडल कुमारी निकिता यादव को दिया जायेगा।
इसके अलावा प्रो. रविकांत गोल्ड मेडल डॉ हिमांशु यादव को दिया जाएगा। डॉ केबी भाटिया गोल्ड मेडल और प्रख्यात फैकल्टी को दिया जाने वाला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रो. एनएन गुप्ता को दिया जायेगा