लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के फीजियोलॉजी विभाग ने आज वार्षिक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसका विषय था ‘मेडिकल ग्रेजुएट के लिए ऐक्जिट एग्जाम उचित है’। इसमें एमबीबीएस और बीडीएस 2016 में पास करने वाले 15 मेडिकल ग्रेजुएट्स ने अपने-अपने तर्क रखे इनमें 10 ने प्रस्ताव के पक्ष में तथा 5 ने प्रस्ताव के विपक्ष में अपने तर्क दिये।
यह जानकारी विभागाध्यक्ष प्रो सुनीता तिवारी द्वारा देते हुए बताया गया कि वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों में प्रथम स्थान विदुषी वर्मा ने, द्वितीय स्थान शिव ईशपूजनी व अहमद ने तथा तृतीय स्थान मानसी वाष्र्णेय ने प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में जज के रूप में ऑथोपेडिक विभाग के प्रमुख प्रो जीके सिंह, ऑर्थोडोंटिक्स के प्रो जीके सिंह, एसपीएम विभाग के प्रो अनीश खन्ना तथा पैथोलॉजी विभाग के डॉ अतिन सिंघाई उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आये लोगों का स्वागत विभागाध्यक्ष प्रो सुनीता तिवारी ने किया जबकि धन्यवाद प्रो मनीष बाजपेई ने दिया। कार्यक्रम के आयोजन में प्रो वाणी गुप्ता के साथ अन्य का सहयोग रहा।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times