लखनऊ। लगातार अभियान चलाने और उसमें अनेक स्थानों पर डेंगू मच्छर का लार्वा पाये जाने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। रोज ही लार्वा मिलने के बावजूद लोगों में जागरूकता नहीं आ रही है कि वे स्वयं स्थितियों को जांचें और मच्छरजनित स्थितियों को समाप्त करें। अभियान के नौवें दिन बुधवार को 20 स्थानों पर जांच की गयी जिनमें 18 स्थानों पर डेंगू मच्छर के लार्वा पाये गये। इनमें जीपीओ, जवाहर भवन, शक्ति भवन, कैथेड्रल स्कूल, बीएसएनएल सीटीओ, भारतीय बालिका इंटर कॉलेज, गांधी आश्रम हजरतगंज, हुंडई शोरूम, मल्टीलेवल पार्किंग, मद्रास मेस, मॉडल शॉप नवल किशोर रोड, बालाजी मोटर्स, प्रबंधक इलाहाबाद बैंक आदि शामिल हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीएस बाजपेई द्वारा जारी सूचना के अनुसार बुधवार को भी सघन जलजनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम का अभियान जारी रहा। इसके तहत जहां स्प्रे टीमों द्वारा राजा राममोहन राय वार्ड, वजीरगंज वार्ड, हजरतगंज वार्ड, महात्मा गांधी वार्ड के 46 मोहल्लों में लार्वारोधी रसायन का छिडक़ाव किया गया। इसके अतिरिक्त जिन 18 स्थानों पर मच्छरजनित स्थितियां मिली हैं उन्हें 24 घंटे के अंदर सफाई करने के लिए नोटिस दी गयी।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times