Monday , September 9 2024

युवाओं के पास चेंज मेकर के रूप में अपनी क्षमता का विकास करने का मौका

-चिल्ड्रन्स होप फॉर ऐक्शन एंड बेटर इम्पैक्ट ने लॉन्च किया यूथ इम्पैक्ट चैलेंज 2.0

सेहत टाइम्स

लखनऊ। प्रदेश के युवा अब बच्चों से जुड़े विषयों पर ऐक्शन प्रोजेक्ट कर बदलाव ला सकते हैं। CHABI (चिल्ड्रन्स होप फॉर ऐक्शन एंड बेटर इम्पैक्ट) यूथ इम्पैक्ट चैलेंज 2.0 का आरंभ यूनिसेफ कार्यालय में किया गया, जिसके अंतर्गत युवाओं को प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।

यूनीसेफ से मिली जानकारी के अनुसार CHABI (चिल्ड्रन्स होप फॉर एक्शन एंड बेटर इम्पैक्ट) YAN (यूथ एडवोकेसी नेटवर्क) की शुरुआत यूनिसेफ द्वारा चार विश्वविद्यालयों के समाज कार्य एवं पत्रकारिता एवं जन संचार विभागों के साथ मिलकर 2023 में की गई थी जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय, डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रतिभाग किया था।

द्वितीय चरण में 2024 में CHABI YAN का नेतृत्व युवाओं द्वारा ही किया जा रहा है। यूनिसेफ की संचार विशेषज्ञ निपुण गुप्ता ने कहा, “2023 में CHABI की शुरुआत का हमारा यही उद्देश्य था कि इसे एक युवाओं द्वारा संचालित बड़े नेटवर्क के रूप में विकसित किया जाए, युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास किया जाए ताकि वे बाल अधिकारों एवं सतत विकास लक्ष्यों(SDG) की प्राप्ति के लिए कार्य कर सकें। हम चारों विश्वविद्यालयों के आभारी हैं जिन्होंने प्रथम वर्ष में छात्रों का मार्गदर्शन किया।“

उन्होंने बताया कि इस वर्ष CHABI YAN की 7 सदस्यीय स्टीयरिंग कमेटी का गठन स्वयं युवाओं द्वारा ही किया गया है एवं इस नेटवर्क का विस्तार भी उन्हीं के द्वारा किया जा रहा है। अब तक CHABI YAN में लगभग 120 सदस्य शामिल हो चुके हैं और यह सिलसिला अभी जारी है।“

यूनिसेफ इंडिया यूथ एडवोकेट एवं उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के निवासी, कार्तिक वर्मा जो CHABI YAN स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य हैं, ने कहा, ”राष्ट्रीय एवं वैश्विक स्तर पर युवाओं के विचार नीति निर्माताओं द्वारा सुने जाना आवश्यक है। इसलिए यह जरूरी है कि युवा अपनी आवाज को बुलंद करें और अपने अंदर के नेतृत्व को जागृत करें। यूथ इंपेक्ट चेलेंज में प्रतिभाग कर युवा बच्चों के लिए कुछ बदलाव ला सकते हैं एवं चेंज मेकर के रूप में अपनी क्षमता का विकास कर सकते हैं।”

यूनिसेफ कार्यालय में आयोजित यूथ इम्पैक्ट चेलेंज 2.0 के लॉन्च में CHABI YAN स्टीयरिंग कमेटी की सदस्य अरीशा फ़ैज़ ने कहा, “यूथ इम्पैक्ट चेलेंज में प्रतिभाग करने के लिए तीन विषय लिए गए हैं जिस पर युवा साथी एक्शन प्रोजेक्ट कर अपनी एंट्री जमा कर सकते हैं। इसकी थीम ‘जल वायु परिवर्तन का बच्चों एवं युवाओं पर प्रभाव’, ‘बच्चों एवं युवाओं के लिए हेल्दी डाइट’ एवं ‘बच्चों और युवाओं के लिए सुरक्षित समावेशी एवं सशक्त संसार’ हैं। इन सभी थीम के अंतर्गत कई विषय हैं जिनकी जानकारी chabi yan इंस्टाग्राम पेज से प्राप्त की जा सकती है।“

प्रोजेक्ट करने के लिए ऐक्शन रिसर्च, सामुदायिक सहभागिता के साथ कैम्पेन, तकनीक का प्रयोग कर टूल विकसित करना, युवाओं के नेतृत्व में की गई पैरवी आदि गतिविधियां की जा सकती है। स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य प्रशांत चौबे ने कहा, यूथ इंपेक्ट चेलेंज में 14-25 वर्ष के युवा भाग ले सकते हैं। आवेदन के लिए टीम में 2-6 सदस्य हो सकते हैं।“

कमेटी के सदस्य अंकित मिश्र ने बताया कि प्रोजेक्ट का आइडिया एवं प्लान साझा करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त है। इसके पश्चात प्रोजेक्ट पूरा कर 10 अक्टूबर तक जमा किया जा सकता है। सर्वश्रेष्ठ ऐक्शन प्रोजेक्ट को सम्मानित किया जाएगा।

लॉन्च के दौरान 2023 के सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट दिखाए गए जिनमें युवाओं द्वारा दिए गए विषयों पर कार्य कर कुछ बदलाव दर्शाया गया था। जल वायु परिवर्तन के बच्चों पर प्रभाव से जुड़े थीम पर यूनिसेफ के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विजय अग्रवाल ने जानकारी दी। उन्होंने कहा, “पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन के अंतर्गत वायु प्रदूषण, लेड का इस्तेमाल, अत्यधिक तापमान आदि विषय शामिल हैं। ये सभी बच्चों को प्रभावित करते हैं।“

यूनिसेफ की पोषण अधिकारी अर्पिता पाल ने हेल्दी डाइट के विषय में बताते हुए फूड लेबल पर ध्यान देने एवं संतुलित आहार लेने पर जोर दिया एवं खाने की मात्रा पर भी ध्यान देने को कहा। CHABI YAN स्टीयरिंग कमेटी में अरीशा फ़ैज़, कार्तिक वर्मा, प्रशांत चौबे, अंकित मिश्र सहित सर्वज्ञ अस्थाना, रितिक एवं सात्विका तिवारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.