-अपर निदेशक ने लखनऊ मंडल के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों व अस्पतालों को लिखा कड़ा पत्र
सेहत टाइम्स
लखनऊ। अस्पतालों व अन्य स्वास्थ्य कार्यालयों पर तैनात कार्मिकों का मानव संपदा पर विकसित ऑनलाइन अवकाश मॉड्यूल के माध्यम से अवकाश लेखा का रखरखाव न रखे जाने पर पर अपर निदेशक ने कड़ी नाराजगी जताते हुए इसे अत्यन्त आपत्तिजनक व आदेशों की अवहेलना करार दिया है।
अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण लखनऊ मंडल द्वारा लखनऊ मंडल के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों तथा अस्पतालों के प्रमुखों को बीती 2 अगस्त को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी का इजहार किया है। पत्र में कहा गया है कि अवकाश का लेखा, संचालन, स्वीकृति मानव संपदा पर विकसित ऑनलाइन अवकाश मॉड्यूल के माध्यम से किये जाने के स्पष्ट निर्देश दिये गये थे।
पत्र में लिखा है कि निरीक्षण के दौरान पाया गया है कि कतिपय इकाइयों में इस प्रक्रिया को प्रचलन में नहीं लाया जा रहा है। पत्र में कहा गया है कि इस प्रक्रिया को लागू कराना सुनिश्चित करें अन्यथा आदेशों की अवहेलना में आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।