-मुंबई से आये प्रवासी की दो घंटे के इलाज के बाद हो गयी थी मौत, कोविड का था संदेह, निकला निगेटिव
लखनऊ। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) हॉस्पिटल में आज सुबह एक प्रवासी की मौत के बाद उसके कोविड होने की पुष्टि होने तक सुबह से लेकर शाम को रिपोर्ट आने तक इमरजेंसी विभाग के चिकित्सा कर्मियों सहित पूरे अस्पताल प्रशासन का समय अत्यन्त तनाव के बीच गुजरा। मुंबई से लौट रहे प्रवासियों में शनिवार सुबह एक श्रमिक को चारबाग रेलवे स्टेशन पर बीमार हालत के मरीज आया था, उसे बुखार, सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, रेलवे कर्मचारियों ने एम्बुलेन्स से उसे अस्पताल भेजा गया था। दो घंटे के इलाज के बाद उसकी मौत हो गयी। मौत होते ही अस्पताल की इमरजेंसी समेत अन्य में दहशत फैल गई, हालांकि अस्पताल से उसकी कोरोना नमूना लेकर जांच को भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आने पर अफसरों ने राहत की सांस ली।
प्रतापगढ़ निवासी 50 वर्षीय मो.अली खान को सुबह मुम्बई से आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से चारबाग रेलवे स्टेसन पर उसकी हालत गंभीर होने पर उतारा गया। आनन फानन में उसे सिविल अस्पताल की कोविड इमरजेंसी में भेजा गया। जहां पर दो घटे के इलाज दौरान उसकी सुबह सात बजे मौत हो गयी। मौत के बाद इमरजेंसी समेत अधिकारियों में हड़कंप मच गया। कर्मचारियों को आइसोलेट रहने के निर्देश दिये गये। इससे वहां पर भर्ती अन्य मरीजों को दूसरे आइसोलशन वार्ड में शिफ्ट कराया गया। शव को पैक करके मर्च्युरी भेजा गया। शाम को आई रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई। निदेशक डॉ.डीएस नेगी ने बताया कि प्रवासी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। रिपोर्ट मिलने के बाद शव तीमारदारों को दे दिया गया है।