Saturday , November 23 2024

आयुष्‍मान भारत योजना के तीन और काउंटर खुलेंगे लोहिया संस्‍थान में

योजना के एक वर्ष पूर्ण होने पर किया गया समारोह का आयोजन

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में तीन नए आयुष्मान काउंटर खुलेंगे। यह घोषणा सोमवार को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर संस्थान में आयोजित समारोह में निदेशक प्रोफ़ेसर एके त्रिपाठी ने की।

उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आयुष्मान काउंटर खोलने से जनता को होने वाली कठिनाइयों से राहत मिलेगी। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए एक वर्ष से कार्य कर रहे आयुष्मान मित्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।

इस मौके पर एमबीबीएस द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। आयुष्मान भारत योजना से होने वाले लाभ तथा कार्य प्रणाली को विस्तार से बताया गया नाटक के मंचन से जनसामान्य के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए प्रश्न-उत्तर के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया।

इस मौके पर निदेशक के साथ ही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पीएस सिंह, डॉ विक्रम सिंह, डॉ अरविंद सिंह, डॉक्टर रुद्रमणि समेत विभिन्न विभागों के डॉक्टर, स्टाफ उपस्थित थे।