Friday , November 22 2024

तीन माह बाद गिरकर तीन सौ के पास पहुंचा लखनऊ में नये कोरोना रोगियों का आंकड़ा

-पूरे उत्‍तर प्रदेश में भी नये संक्रमितों का आंकड़ा गिर कर पहुंचा 3099

मौत के आंकड़े में उतार-चढ़ाव हो रहा, एक दिन में 60 मौतें

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। कोरोना मरीजों की संख्या का आंकड़ा तेजी से गिर रहा है। शनिवार को राजधानी लखनऊ में 19 जुलाई के बाद से पहली बार नए मरीजों की संख्या का आंकड़ा गिर कर 300 के पास पहुंचा है। बीते 24 घंटों में 317 नए मरीज मिले हैं जबकि आठ की मृत्यु हुई है। इसके अलावा प्रदेश में भी नये मरीजों का आंकड़ा गिर रहा है। इस अवधि में एक लाख 76 हजार 514 टेस्ट हुए और 3099 मरीज पॉजिटिव आये हैं। हालांकि मौतों की संख्‍या में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है, जिससे चिंता बनी हुई है। इस अवधि में प्रदेश में मरने वालों की संख्या 60 के साथ कुल मृतकों की संख्या 6353 पहुंच गई है। इस समय 40210 ऐक्टिव मरीज हैं। 

10 अक्‍टूबर को जारी 24 घंटों की रिपोर्ट में जिन 60 लोगों की मृत्यु हुई है उनमें सर्वाधिक लखनऊ में आठ, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ, आजमगढ़ में चार-चार लोगों की, प्रयागराज में तीन लोगों की, कानपुर नगर, गौतम बुद्ध नगर, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, इटावा, चंदौली, मऊ में दो-दो लोगों की तथा अलीगढ़, झांसी, सहारनपुर, आगरा, देवरिया, जौनपुर, महाराजगंज, मथुरा, सीतापुर, सुल्तानपुर, सोनभद्र, बदायूं, फिरोजाबाद, मिर्जापुर, शामली, जालौन और श्रावस्ती में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

प्रदेश के 8 जिलों, जिनमें नए मरीजों की संख्या तीन अंकों में हैं उनमें  लखनऊ में 317, कानपुर नगर में 103, प्रयागराज में 161, गोरखपुर में 151, गाजियाबाद में 154, वाराणसी में 154, गौतम बुद्ध नगर में 146 तथा मेरठ में 153 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं, शेष 67 जिलों में यह संख्या प्रत्येक जिले में 100 से कम है।

सीएमओ लखनऊ डॉ. संजय भटनागर ने बताया कि नए मरीजों की संख्या से ज्यादा 561 भर्ती मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है। नए मरीजों में 56 रोगियों को भर्ती कराया गया है। शेष को होम आइसोलेशन की सुविधा दी गई है। उन्होंने बताया कि अबतक 42,135 रोगी होम आइसोलेशन ले चुके हैं, जिनमें से 38,666 रोगी ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में केवल 3,469 मरीज ही होम आइसोलेशन में हैं।