-अब तक सर्वाधिक 14 मरीज नोएडा के संक्रमित पाये गये

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। नोएडा में तीन और बागपत में एक व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है, इन चारों की रिपोर्ट यहां स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज से आज 26 मार्च को दोपहर में जारी हुई है। ये चारों ही मरीज नोएडा व बागपत के अस्पतालों में भर्ती हैं, केजीएमयू में इनके सैंपल जांच के लिए आये थे। इसके बाद अब उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 43 हो गई है।
किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज से जारी रिपोर्ट में नोएडा की 21 वर्षीय युवती, 33 वर्षीय महिला तथा 39 वर्षीय पुरुष हैं, जबकि 32 वर्षीय पुरुष बागपत का है, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। वह कुछ दिन पहले ही दुबई से लौटा है। नोएडा की जिस 21 वर्षीय युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, इसके माता-पिता भी कोरोना वायरस से पीडि़त हैं, तथा सम्पर्क में आये एक और दम्पति भी संक्रमित हो गये हैं। इस प्रकार प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित सर्वाधिक 14 लोग नोएडा में पाए गए हैं। वहीं लखनऊ और आगरा में आठ-आठ, गाजियाबाद-तीन, पीलीभीत व बागपत में दो-दो तथा लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, वाराणसी, कानपुर, जौनपुर और शामली में एक-एक व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं।
 
 

 Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times
Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times
				 
			 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					