Monday , September 9 2024

नहीं तय हो सका संजय गांधी पीजीआई का नया निदेशक, डॉ कपूर का कार्यकाल बढ़ाया गया

तीन माह या नये निदेशक की नियुक्ति तक डॉ कपूर ही रहेंगे निदेशक
डॉ राकेश कपूर

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। यहां संजय गांधी पीजीआई के निदेशक डॉ राकेश कपूर का कार्यकाल तीन माह या नये निदेशक की नियुक्ति होने तक के लिए बढ़ा दिया गया है। बताया जाता है कि नये निदेशक के नाम पर अंतिम निर्णय नहीं लिये जाने के चलते कार्यकाल बढ़ाने का फैसला लिया गया है। डॉ कपूर का कार्यकाल कल 19 नवम्‍बर को समाप्‍त हो रहा था।

बताया जाता है कि संस्‍थान का नया निदेशक इसको बनाया जाये या इसको बनाया जाये, किसको बनाया जाये, इसी पशोपेश के बीच नये निदेशक का नाम तय नहीं हो सका और मौजूदा निदेशक डॉ राकेश कपूर का कार्यकाल समाप्‍त होने का दिन आ गया। ऐसे में फि‍लहाल डॉ कपूर का कार्यकाल बढ़ाने का फैसला लिया गया।

नए निदेशक को लेकर पिछले दिनों से चर्चाओं का दौर भी तेज हो गया था। सूत्र बताते हैं की निदेशक पद पर काबिज होने की मारामारी के बीच शासन-प्रशासन किसी एक व्यक्ति का नाम एसजीपीजीआई के नए निदेशक के रूप में तय नहीं कर सका इसके परिणाम स्वरूप डॉक्टर कपूर के कार्यकाल खत्म होने के 1 दिन पूर्व आज डॉक्टर कपूर का कार्यकाल 3 माह या नए निदेशक की नियुक्ति होने तक के लिए बढ़ा दिया गया है