केजीएमयू की टॉपर का आगे मेडिसिन से एमडी करने का है विचार
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ समय के सदुपयोग के मंत्र ने डॉ आकर्षि गुप्ता को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में 2019 का एमबीबीएस टॉपर बना दिया। चांसलर मेडल सहित 16 गोल्ड, 4 सिल्वर, 2 बुक प्राइज तथा 3 कैश प्राइज के साथ टॉप करने वाली आकर्षि गुप्ता की अब मेडिसिन में एमडी करने की योजना है।
‘सेहत टाइम्स’ से बात करते हुए टॉपर डॉ आकर्षि गुप्ता ने बताया कि उसने कक्षा 12 में भी टॉप किया था, डॉ आकर्षि गुप्ता ने कक्षा 12 की परीक्षा आईएससी बोर्ड से दी थी, तथा उसमें सहारनपुर में टॉप किया था। आकर्षि के पिता डॉ एमके गुप्ता सेंट्रल पल्प एंड पेपर रिसर्च इंस्टिट्यूट (सीपीपीआरआई) में वैज्ञानिक हैं।
यह पूछने पर कि कितने घंटे आप पढ़ती थीं, डॉ आकर्षि ने कहा कि मैंने घंटे नहीं निर्धारित कर रखे थे, बस यह था कि जब भी समय मिलता था उसका मैं स्टडी में सदुपयोग करती थी।