सीबीएसई के समान मूल्यांकन शुल्क सहित कई मांगें शामिल

लखनऊ। अपनी मांगें पूरी न किये जाने के विरोध में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार प्रारम्भ कर दिया है।

शिक्षक संघ के प्रवक्ता डॉ महेन्द्र नाथ राय ने बताया कि जिन मांगों को लेकर शिक्षक संघ ने फैसला लिया है उनमें मान्यता की धारा 7क (क) का 7-4 में परिवर्तन, सेवा नियमावली निर्मित कर समान कार्य के लिए समान वेतन, सम्मानजनक मानदेय दिलाना, 1 अप्रैल 2005 के पूर्व की सुनिश्चित पेंशन (पुरानी पेंशन) योजना लागू करना, कोषागार से वेतन आहरित कर रहे अद्यतन कार्यरत तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण करना, माध्यमिक शिक्षकों एवं कर्मचारियों को चिकित्सकीय सुविधा प्रदान करना, एलटी ग्रेड में संविलयित शिक्षकों को राजकीय शिक्षकों की भाँति सी.टी. गे्रड की सेवा का लाभ दिलाना, माध्यमिक व्यावसायिक व कम्प्यूटर अनुदेशकों को शिक्षक पद पर समायोजित कराना, आमेलित विषय विशेषज्ञों को उनके पूर्व की सेवा का लाभ दिलाना, माध्यमिक शिक्षा परिषद के मूल्यांकन, निरिक्षण एवम् अन्य परिश्रमिक दरों को सीबीएसई के समतुल्य करना तथा एलटी ग्रेड शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान के लिए स्नात्कोत्तर उपाधि की बाध्यता समाप्त करना शामिल है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times