Friday , January 30 2026

केजीएमयू में स्‍लोगन प्रतियोगिता से किया गया जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूक

-21 प्रतिभागियों ने लिया प्रतियोगिता में हिस्‍सा, विजेताओं को पुरस्‍कार, 14 मार्च को होगी काव्‍य प्रतियोगिता

सेहत टाइम्‍स  

लखनऊ। जी-20 के आयोजनों के आलोक में हो रहे वाई-20 कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार के तहत किंग जॉर्ज मेडिकल यूनि‍वर्सिटी (केजीएमयू) में 13 मार्च को एक स्‍लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता विषय ‘जलवायु परिवर्तन से ग्रह को बचाओ’ था।

केजीएमयू के मीडिया सेल द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार डीन स्‍टूडेंट वेलफेयर के तत्‍वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में 21 प्रतिभागियों ने हिस्‍सा लिया। कुलपति ले.ज. डॉ बिपिन पुरी के नेतृत्‍व में हुई इस प्रतियोगिता में जजों की भूमिका में डॉ प्रदीप टंडन और डॉ अपुल गोयल थे। कुलपति ने प्रतियोगिता के विषय जलवायु परिवर्तन और इससे होने वाले पर्यावरण के नुकसान पर प्रकाश डालते हुए इसे बचाने के लिए युवाओं की भूमिका के महत्‍व को बताया।

प्रतियोगिता में प्रथम स्‍थान पर गीता जोशी, दूसरे स्‍थान पर शिवांगी यादव तथा तीसरे स्‍थान पर पीयूष मिसाह रहे जबकि सांत्‍वना पुरस्‍कार नव्‍या मेहरोत्रा व शिवानी सरोज को प्रदान किया गया।

इसी क्रम में कल 14 मार्च को काव्‍य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।