Thursday , January 29 2026

स्‍वास्‍थ्‍य भवन मिनिस्‍ट्रीयल एसोसिएशन के चुनाव में अध्‍यक्ष चुने गये संजय कुमार रावत, महामंत्री सर्वेश यादव

-द्विवार्षिक चुनाव में तीन पदाधिकारियों को चुना गया निर्विरोध

संजय कुमार रावत और सर्वेश यादव

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लख्‍नऊ। उत्‍तर प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन स्वास्थ्य भवन लखनऊ के द्विवर्षीय चुनाव में संजय कुमार रावत को अध्‍यक्ष चुना गया है, जबकि सर्वेश यादव को महामंत्री चुना गया है। 27 अगस्‍त को हुए द्विवार्षिक चुनाव के लिए मतदान हुआ था।   

मिली जानकारी के अनुसार मतदान के आज घोषित हुए परिणामों के अनुसार संजय कुमार रावत अध्‍यक्ष व सर्वेश यादव को महामंत्री के अलावा कौशल कुमार को उपाध्‍यक्ष, ज्ञान प्रकाश को संयुक्‍त मंत्री, लोकेश यादव को कोषाध्‍यक्ष चुना गया है।

इसके अतिरिक्‍त संगठन मंत्री पद पर मनोज कुमार यादव, ऑडिटर पद पर मनीष शर्मा तथा सा० प्रचार मंत्री पद पर सुशीला थापा को निर्विरोध चुना गया।