Sunday , September 15 2024

इस 24 वर्षीय युवा चिकित्सक के जज्बे को सलाम

-रेजिडेंट डॉक्टर के रूप में सेवा के लिए चुना कोविड आईसीयू

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। जहाँ एक और दुनिया, देश और प्रदेश में कोरोना वायरस ने आतंक मचा रखा है और मानवता इस महामारी से कराह रही है, ऐसे में इंदौर के श्री औरोबिन्दो इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज एवं परास्नातक संस्थान से इंटर्नशिप पूर्ण कर MBBS की डिग्री प्राप्त 24 वर्षीय युवा चिकित्सक डॉ कार्तिकेय खन्ना ने बतौर रेजिडेंट डॉक्टर लखनऊ स्थित हेल्थ सिटी ट्रामा सेंटर एंड सुपर-स्पेशिलिटी हॉस्पिटल की COVID ICU  में कोविड मरीजों की सेवा करने का बीड़ा उठाया है।  डॉ कार्तिकेय इंटेंसिव केयर स्पेशलिस्ट डॉ सुबोध कुमार के मार्गदर्शन में अपनी ड्यूटी करेंगे।

अपने को घर तक सीमित व सुरक्षित रखते हुए कोविड ग्रसित मरीजों के समीप रहकर इस महामारी के प्रकोप को नियंत्रित करने की जो पहल डॉ कार्तिकेय ने अपने चिकित्सकीय करियर की शुरुआत में की है वह अतुलनीय एवं समाज व विशेषकर युवावर्ग के लिए अंत्यंत प्रेरणादायी है।

विदित हो कि डॉ कार्तिकेय खन्ना के पिता डॉक्टर वैभव खन्ना स्वयं एक नामी प्लास्टिक सर्जन हैं जो चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं के इतर निस्वार्थ नि:शुल्क समाजसेवा में भी लगे रहते हैं।