Wednesday , September 3 2025

डॉक्टरों, स्टूडेंट्स व सभी कर्मियों के टीमवर्क, फिटनेस और तनाव प्रबंधन के लिए आरएमएलआई की ठोस पहल

-शारीरिक-मानसिक सेहत चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए सेज स्पोर्ट्स सर्विसेज के साथ लोहिया संस्थान ने साइन किया एमओयू

सेहत टाइम्स

लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (RMLIMS), लखनऊ ने खेल, फिटनेस और समग्र कल्याण को बढ़ावा देने के लिए सेज क्रिकेट अकादमी (सेज स्पोर्ट्स सर्विसेज) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत सेज क्रिकेट अकादमी अपने क्रिकेट ग्राउंड और संबंधित सुविधाएँ आरएमएलआईएमएस को उपलब्ध कराएगी ताकि विद्यार्थियों, फैकल्टी, अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए विभिन्न खेल गतिविधियाँ आयोजित की जा सकें। ज्ञात हो लखनऊ स्थित सेज स्पोर्ट्स सर्विसेज पेशेवर क्रिकेट प्रशिक्षण और उच्च गुणवत्ता वाली खेल सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए प्रसिद्ध है।

स्वास्थ्य और कल्याण के लिए खेलों को बढ़ावा

यह एमओयू न केवल आरएमएलआईएमएस की चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि खेलों के माध्यम से शारीरिक और मानसिक कल्याण को भी बढ़ावा देता है। इस सहयोग के अंतर्गत क्रिकेट और अन्य खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा जिससे टीमवर्क, फिटनेस और तनाव प्रबंधन को प्रोत्साहन मिलेगा।

निदेशक, डॉ. सी. एम. सिंह ने इस अवसर पर कहा कि यह साझेदारी आर0एम0एल0आई0एम0एस0 में समग्र विकास की दिशा में एक कदम है। विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं और शोध के साथ-साथ हमें फिटनेस और वेलबीइंग की संस्कृति भी विकसित करनी होगी। खेल जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों को रोकने, तनाव कम करने और अनुशासन व दृढ़ता विकसित करने में बेहद प्रभावी हैं। यह पहल हमारे विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों को सक्रिय और स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा कि इस सहयोग के अंतर्गत अंतर-विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट, फिटनेस अभियान और गैर-संचारी रोगों की रोकथाम में शारीरिक गतिविधि के महत्व पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

खेल और चिकित्सा : एक स्वाभाविक गठबंधन

उन्होंने जोर देकर कहा कि एक चिकित्सा संस्थान के लिए खेल केवल मनोरंजन नहीं बल्कि एक सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय है। खेल हृदय रोग, मोटापा, मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों के खतरे को कम करते हैं। साथ ही, यह मानसिक मजबूती, एकाग्रता और सामाजिक संबंधों को भी प्रोत्साहित करते हैं जो स्वास्थ्यकर्मियों के चुनौतीपूर्ण जीवन के लिए आवश्यक हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.