Saturday , April 27 2024

केजीएमयू में मॉर्फिन टेबलेट के वितरण की जिम्‍मेदारी पेन यूनिट को

-कैंसर के मरीजों को दर्द निवारण के लिए दी जाती है यह दवा

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में कैंसर के मरीजों के इलाज में दर्द के लिए दी जाने वाली मॉर्फिन टेबलेट के वितरण की जिम्मेदारी संस्थान के एनेस्थीसिया विभाग की पेन यूनिट को सौंपी गई है। इसकी शुरुआत 17 जून को कुलपति लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ बिपिन पुरी के नेतृत्व में एनेस्थीसिया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जीपी सिंह, प्रोफ़ेसर मोनिका कोहली तथा नोडल अधिकारी डॉ सरिता सिंह द्वारा डॉ अजय चौधरी व डॉ मनीष कुमार सिंह की उपस्थित में की गई।

डॉक्टर सरिता सिंह ने बताया कि कई वर्षों से एक नारकोटिक्स मुद्दा होने की वजह से सरकार की तरफ से मॉर्फिन की उपलब्धता में कठिनाई थी। केजीएमयू द्वारा काफी प्रयास करने के बाद इसमें सफलता हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि‍ हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि कैंसर के व्यक्ति तक इस दवा की उपलब्धता हो सके।