-30 अप्रैल, 2020 तक वैध अभिलेख नये आदेशों तक होंगे मान्य
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के संक्रमण और प्रदेश में चल रहे लॉकडाउन को देखते हुए नर्सिंग होम/ चिकित्सालय/क्लीनिक/पैथोलॉजी लैब आदि के पंजीकरण के नवीनीकरण की प्रक्रिया फिलहाल स्थगित कर दी गई है।
लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र अग्रवाल द्वारा सभी निजी नर्सिंग होम/चिकित्सालय/क्लीनिक/पैथोलॉजी लैब के प्रबंधकों संचालकों को यह सूचना देते हुए कहा गया है कि वर्ष 2019-20 में किए गए पंजीकरण/नवीनीकरण जिसकी अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2020 है, वही स्थिति सामान्य होने/लॉकडाउन समाप्त होने तक पूर्व की भांति वैध होंगे। पंजीकरण/नवीनीकरण की प्रक्रिया स्थिति सामान्य होने पर पूर्व की भांति क्रियान्वित की जाएगी।