Friday , April 18 2025

रज्‍जन लाल भारती अध्‍यक्ष, विनोद कुमार यादव बने महामंत्री

चिकित्‍सा स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण, उत्‍तर प्रदेश के वाहन चालक संघ का चुनाव सम्‍पन्‍न

लखनऊ। राजकीय वाहन चालक संघ, चिकित्‍सा स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण, उत्‍तर प्रदेश का द्विवार्षिक चुनाव रविवार को सम्‍पन्‍न हो गया। इसमें अध्‍यक्ष के रूप में स्‍वास्‍थ्‍य भवन के रज्‍जन लाल भारती तथा मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी लखनऊ कार्यालय के विनोद कुमार यादव को महामंत्री चुना गया है।

चुनाव अधिकारी तेज कुमार सिंह चौहान व सहायक चुनाव अधिकारी कब्‍बन मिर्जा एवं संजीव कुमार की देखरेख में सर्वसम्‍मति से चुनाव सम्‍पन्‍न हुआ। अन्‍य पदाधिकारियों में स्‍वास्‍थ्‍य भवन, लखनऊ के डीपी सक्‍सेना को वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष, एसपीएम हॉस्पिटल लखनऊ के रिजवान अहमद सिद्दीकी को उपाध्‍यक्ष, आरएफपीटीसी, लखनऊ के कमलेश कुमार को संयुक्‍त मंत्री, परिवार कल्‍याण महानिदेशालय, लखनऊ के बद्री प्रसाद को संगठन मंत्री, सीएमओ लखनऊ कार्यालय के हेमन्‍त कुमार को प्रचार मंत्री, स्‍वास्‍थ्‍य भवन लखनऊ के रामचन्‍द्र यादव को कोषाध्‍यक्ष तथा सीएमओ सुल्‍तानपुर कार्यालय के मोहम्‍मद वसीम को ऑडीटर चुना गया है। चुने हुए पदाधिकारियों को अन्‍य कर्मचारियों द्वारा बधाई दी गयी है।