-लखनऊ में आयोजित यूपीपीडीकॉन 2024 के पहले दिन किया गया सम्मानित
सेहत टाइम्स
लखनऊ। बाल रोग विशेषज्ञों की राष्ट्रीय संस्था इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स ने किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की पूर्व प्रोफेसर डॉ शैली अवस्थी को टीचर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया है। डॉ अवस्थी को यह प्रतिष्ठित सम्मान यहां लखनऊ में आयोजित इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स यूपी की 45वीं दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस यूपीपीडीकॉन 2024 के पहले दिन दिया गया।
ज्ञात हो इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स 48,000 से ज्यादा बाल रोग विशेषज्ञ शामिल हैं। एकेडमी द्वारा पहली बार टीचर्स अवॉर्ड दिया गया है। अनेक अनुसंधानों को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाली प्रो शैली अवस्थी को अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। आज दिये गये टीचर्स अवॉर्ड के लिए एकेडमी ने कहा कि प्रो शैली द्वारा पोषित किए गए अटूट मूल्यों में उनका योगदान सराहनीय है। प्रो अवस्थी ने जो सबक दिए हैं वह उत्कृष्टता की नींव रखते हैं। उन्होंने अपने शिक्षण के माध्यम से न केवल बुद्धि, बल्कि अपने रास्ते में आने वाले हर भाग्यशाली छात्र में ईमानदारी और उद्देश्य की गहरी भावना पैदा की है। उन्होंने यह दिखाया है कि शिक्षा केवल जानकारी के लिए नहीं है बल्कि परिवर्तन के बारे में भी है।
एकेडमी ने कहा है कि शिक्षण के लिए प्रो अवस्थी का असीम जुनून, अभिनव दृष्टिकोण और उनके निरंतर प्रोत्साहन ने दिमाग और दिलों पर एक अमिट छाप छोड़ी है। उन्होंने जो बनाया है, वह सिर्फ़ शिक्षा जगत में ही नहीं, बल्कि जीवन में भी विरासत है। उनके समर्पण भाव को आने वाली पीढ़ियाँ महसूस करेंगी। एकेडमी ने कहा कि आपका काम, आपका अनुशासन और आपके द्वारा पोषित मूल्य शिक्षा की परिवर्तनकारी शक्ति का सच्चा प्रमाण हैं।