Sunday , November 24 2024

तीसरे शैल बाला मेमोरियल ओपन चेस टूर्नामेंट में पृथ्‍वी सिंह की खिताबी जीत

-जिला शतरंज एसोसिएशन और अविजय चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में  आयोजित हुई प्रतियोगिता
विजेता पृथ्वी सिंह को 5000 का नकद पुरुस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान करते गृह विभाग से सेवा निवृत्त उप सचिव अतुल कुमार।

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। तीसरे शैल बाला मेमोरियल ओपन चेस टूर्नामेंट में पृथ्‍वी सिंह ने खिताब पर कब्‍जा किया। पृथ्‍वी सिंह ने तनिष्‍क गुप्‍ता से अंतिम चक्र में ड्रॉ खेलकर 5 अंकों के साथ खिताब हासिल किया। पुरस्‍कार स्‍वरूप उन्‍हें 5000 रुपये का नकद पुरुस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान की गयी।

यहां कसमंडा अपार्टमेंट स्थित अविजय चेस अकादमी में जिला शतरंज एसोसिएशन और अविजय चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में खेले जा रहे 41,000  की धनराशि वाले टूर्नामेंट के अंतिम दिन सोमवार को समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्‍कार वितरित किये गये। पुरस्‍कार का वितरण स्‍वर्गीय शैल बाला के पुत्र एवं गृह विभाग से रिटायर्ड उप‍ सचिव अतुल कुमार व अन्‍य परिजनों द्वारा किया गया।

शैल बाला के पौत्र मोहिताक्ष ने सबसे कम उम्र (6 वर्षीय) प्रणव रस्तोगी को पुरस्‍कृत किया।

इस प्रतियोगिता में आरिफ अली, तनिष्क गुप्ता और आदित्य पन्त सभी ने 4.5-4.5 अंक बनाये परन्तु टाई ब्रेक के चलते क्रमशः दूसरे से चौथे स्थान पर रहे। 4-4 अंक हासिल कर समीर, स्कन्द त्रिपाठी और शनि कुमार सोनी क्रमशः पांचवें, छठे व सातवे स्थान पर रहे।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सबसे कम उम्र (6 वर्षीय) प्रणव रस्तोगी को पुरुस्कार वितरण समारोह में सबसे पहले स्व0 शैल बाला के पौत्र मोहिताक्ष ने 1000  की नकद धनराशि के साथ-साथ एक विशेष पुरुस्कार से सम्मानित किया।