-केजीएमयू के पीएमआर विभाग की फीजियोथेरेपी यूनिट में समारोहपूर्वक मनाया गया विश्व फीजियोथेरेपी दिवस

सेहत टाइम्स
लखनऊ। विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर केजीएमयू के पीएमआर विभाग की फीजियोथेरेपी यूनिट में एक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में फिजियोथेरेपी से इलाज की आधुनिक विधाओं व उच्चीकरण के संबंध में चर्चा हुई।
फिजियोथेरेपी विधा की अत्याधुनिक विधाओं तथा एडवांसमेन्ट पर डा0 अरविन्द सोनकर, एसोसिएट प्रोफेसर ने विस्तृत रूप से चर्चा की। समारोह में प्रोविंशिल फिजियोथेरेपी एसोशिएसन के अध्यक्ष डा0 अतुल मिश्रा ने आधुनिक परिवेश में चिकित्सा क्षेत्र में फिजियोथेरेपी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज यह विधा चिकित्सा के हर क्षेत्र में अपनी उपयोगिता को सिद्ध कर चुकी है।
श्री मिश्रा ने विश्व भौतिक चिकित्सा दिवस का इतिहास बताते हुए कहा कि दुनिया में एकमात्र संगठन जो दुनिया के सभी भौतिक चिकित्सक या फिजियोथेरेपिस्ट का प्रतिनिधित्व करता है, वह विश्व भौतिक चिकित्सा परिसंघ (WCPT) है। इसकी स्थापना 8 सितंबर 1951 को हुई थी और इसे आमतौर पर वर्ल्ड फिजियोथेरेपी दिवस कहा जाता है। इस महत्वपूर्ण संगठन के ऐतिहासिक गठन को मनाने के लिए विश्व भौतिक चिकित्सा दिवस की आधिकारिक घोषणा 8 सितंबर 1996 को की गई थी। तब से, विश्व भौतिक चिकित्सा दिवस दुनिया भर में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है।
समारोह में डा0 मंसूर, डॉ मनमोहन, डॉ मानवेन्द्र सिंह, डा प्रणय सिंह, डा0 रविन्द्र गौतम, डा0 श्रद्धा वर्मा, डा हर्षिका श्रीवास्तव, डा आकांक्षा आदि फिजियोथेरेपिस्ट ने प्रमुख रूप से प्रतिभाग किया।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times