Saturday , November 23 2024

घर बैठकर बलरामपुर अस्‍पताल के डॉक्‍टरों से परामर्श के लिए फोन नम्‍बर जारी

-अलग-अलग रोगों के बारे में परामर्श के लिए अलग-अलग नम्‍बर 

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर किए जा रहे प्रयासों के चलते बलरामपुर अस्‍पताल में नियमित ओपीडी बाधित चल रही है। ऐसी स्थिति अस्‍पताल प्रशासन ने ओपीडी की अवधि यानी प्रात: 8 बजे से अपरान्‍ह 2 बजे तक फोन पर विशेषज्ञों की सलाह देने की व्‍यवस्‍था की है। इसके लिए अलग-अलग विभागों के लिए नम्‍बर जारी किये गये हैं। कोई भी व्‍यक्ति इन नम्‍बरों पर फोन करके परामर्श प्राप्‍त कर सकता है।

यह जानकारी देते हुए बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ राजीव लोचन ने बताया कि प्रातः 8:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक परामर्श की सुविधा उपलब्‍ध रहेगी। इसके अनुसार

हृदय रोगों के लिए 8303707763
मेडिसिन फिजीशियन के लिए 8303707736,
बच्‍चों के विशेषज्ञ डॉक्‍टर के लिए 8303707737,
किडनी रोगों के लिए 8303707783,
सर्जरी विभाग के लिए 8303707768
तथा चेस्‍ट सम्‍बन्‍धी समस्‍याओं के लिए 8303707732

पर फोन किया जा सकता है। इसके अलावा अस्‍पताल सम्‍बन्‍धी किसी प्रकार की जानकारी के लिए 83037078818 एवं 9628197620 नम्‍बर पर फोन कर सकता है।