Sunday , November 24 2024

लोहिया संस्‍थान में पहली जून से सभी विभागों से फोन पर परामर्श की सुविधा

-प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे के बीच फोन घुमाइये, परामर्श पाइये

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में सोमवार 1 जून से सभी विभागों में टेलीमेडिसिन के माध्यम से परामर्श और इलाज की सुविधा आरंभ की जा रही है।। इसके लिए फोन नम्‍बर जारी कर दिये गये हैं, इन नम्‍बरों पर सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक फोन करके यह सुविधा ली जा सकती है।

संस्थान के निदेशक प्रोफेसर एके त्रिपाठी ने विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी देते हुए बताया है कि संस्थान में कोविड-19 के दृष्टिगत मरीजों की मुश्किलों को आसान करने के लिए सभी विभागों के मोबाइल नंबर जारी कर दिए गए हैं। इनमें अलग-अलग विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टर फोन पर परामर्श देने के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा है कि  टेलीमेडिसिन से परामर्श एवं इलाज की सुविधा अभी तक 7 विभागों में सुचारु रूप से प्रदान की जा रही थी, अब से यह सुविधा सभी विभागों के द्वारा प्रदान की जाएगी।

उन्होंने बताया कि‍ इसके लिए सोमवार से शनिवार प्रातः 9:00 से 5:00 बजे तक फोन द्वारा परामर्श एवं अपॉइंटमेंट दिया जाएगा। जिन विभागों में टेलीमेडिसिन से इलाज एवं परामर्श की सुविधा मिलेगी उनमें न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, एंडोक्राइनोलॉजी, गैस्ट्रो मेडिसिन, नेफ्रोलॉजी, पेन मेडिसिन के लिए मोबाइल नंबर 81760 07292 पर फोन करना होगा। इसी प्रकार सीवीटीएस, एंडोक्राइन सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, यूरोलॉजी, व पीएमआर के लिए मोबाइल नंबर 81760 07293 पर फोन किया जा सकता है।

इसके अतिरिक्त स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, बाल रोग विभाग, बाल रोग सर्जरी विभाग के लिए मोबाइल नंबर 81760 07251 पर, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी तथा सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के लिए मोबाइल नंबर 81760 07291, जनरल सर्जरी, नेत्र विभाग, नाक कान गला विभाग, हड्डी रोग विभाग, डेंटल विभाग के लिए 81760 07241 तथा जनरल मेडिसिन, मनोरोग विभाग, त्वचा रोग विभाग तथा श्वास रोग विभाग के लिए मोबाइल नंबर 81760 07231 पर फोन किया जा सकता है। इसके अलावा किसी भी तरह की मदद के लिए हेल्‍पलाइन नम्‍बर 0522-6692000 पर भी फोन किया जा सकता है।

आपको बता दें दो दिन पूर्व प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने संस्थान का दौरा कर सभी विभागों के मरीजों को सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे।