Friday , March 29 2024

यूपी में कर्मचारियों के मिलने वाला विशेष वेतन व विशेष भत्ते का भुगतान भी स्थगित

-महंगाई भत्‍ते की तीन किस्‍तों का भुगतान रोकने के बाद एक और निर्णय

कोविड-19 के चलते 31 मार्च, 2020 तक भुगतान पर लगायेी गयी रोक

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन द्वारा कोविड-19 को महामारी घोषित करने तथा लॉकडाउन के कारण चल रही खराब वित्‍तीय स्थिति के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों, बेसिक शिक्षा परिषद एवं सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के शिक्षण एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों तथा समस्त स्वशासी संस्थाओं के कर्मचारियों को दिया जाने वाला विशेष वेतन या भत्‍ता 31 मार्च 2021 तक स्‍थगित कर दिया है।

वित्त सामान्य विभाग के अपर मुख्य सचिव संजीव मित्तल द्वारा जारी कार्यालय ज्ञाप में जिन भत्‍तों को 31 मार्च 2021 तक स्थगित रखने की बात की गई है, उनमें नगर प्रतिकर भत्ता, सचिवालय भत्ता, पुलिस विभाग के अपराध शाखा, अपराध अनुसंधान विभाग (सीबीसीआईडी) भ्रष्टाचार निवारण संगठन, आर्थिक अपराध अनुसंधान विभाग, सतर्कता अधिष्ठान, अभिसूचना विभाग, सुरक्षा शाखा एवं विशेष जांच शाखा में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विशेष भत्ता अपर अभियंता को अनुमन्य विशेष भत्ता, लोक निर्माण विभाग में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अनुमन्‍य रिसर्च भत्‍ता, अर्दली भत्‍ता एवं डिजाइन भत्ता तथा सिंचाई विभाग में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अनुमन्य आई एंड पी भत्ता एवं अर्दली भत्ता शामिल हैं।