Sunday , November 24 2024

अब न होगी पर्चा रखने की फिक्र, न ही जांचें सहेजने की चिन्ता

-यूपी के 36 राजकीय मेडिकल कॉलेजों और संस्‍थानों में जल्‍द ही लागू होगा हॉस्पिटल मैनेजमेंट इन्‍फॉरमेशन सिस्‍टम

-मरीजों की सारी जानकारी अस्‍पताल में दर्ज होगी, पेशेंट को मिलेगा यूनीक आईडी नंबर

सेहत टाइम्स

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सभी अस्‍पतालों में जल्‍द ही हॉस्पिटल मैनेजमेंट इन्‍फॉरमेशन सिस्‍टम प्रणाली को लागू किया जाएगा। जिसके तहत यूपी के 36 राजकीय मेडिकल कॉलेजों और संस्‍थानों में इसका क्रियान्वयन किया जाना है। इस प्रणाली के जरिए मरीज की सारी जानकारी ऑनलाइन फीड कर डॉक्टर के कंप्यूटर तक पहुंचा दी जाएगी और जांच रिपोर्ट ऑनलाइन होने के बाद डॉक्टर अपने कंप्यूटर पर देख सकेंगे। प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों, राजकीय संस्थानों, स्वायत्तशासी संस्थानों, चिकित्सा विश्वविद्यालयों और स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों में पेपरलेस व्‍यवस्‍था को लेकर चिकित्‍सा एवं शिक्षा विभाग की ओर से पूरी तैयार कर ली गई है।

प्रदेश सरकार ने पहले चरण में चिकित्सा शिक्षा के पुराने संस्थानों में लागू किया है। प्रदेश के 9 मेडिकल कॉलेज में ये प्रणाली लागू की जा चुकी है, जिसके तहत गोरखपुर, कानपुर, इलाहाबाद, झांसी, मेरठ और आगरा के मेडिकल कॉलेजों के साथ कानपुर में इसकी शुरुआत हो चुकी है। अब यूपी के 36 राजकीय मेडिकल कॉलेजों में ई-हॉस्पिटल मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने की तैयारी है। इस प्रणाली के लागू होने से जहां एक ओर अस्‍पतालों के प्रबंधन, नेतृत्व, नेटवर्क, कार्यप्रणाली और  प्रशासन में सुधार होगा वहीं मरीजों को एक यूनीक आईडी नंबर मिलने से उनसे जुड़ी सारी जानकारी अस्‍पताल में दर्ज होगी। रोगियों के दोबारा अस्‍पताल आने पर केस हिस्‍ट्री और जानकारी अस्‍पताल में पहले से दर्ज होने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी। 

22 मेडिकल कॉलेजों के लिए प्रस्‍ताव पर लगी मुहर

यूपी के 36 मेडिकल कॉलेजों और संस्थानों में से 9 मेडिकल कॉलेजों व संस्थानों में ई-हास्पिटल (एनआईसी) संचालित है, जिसमें मरीजों का पंजीकरण, बिलिंग, फार्मेसी का काम ऑनलाइन किया जा रहा है। विभाग की ओर से यूपी के 22 मेडिकल कॉलेजों और संस्थानों में हॉस्पिटल मैनेजमेंट इन्‍फॉरमेशन सिस्‍टम प्रणाली (एचएमआइएस) के लिए सी-डैक की ओर से तैयार प्रस्‍ताव पर शासन की मुहर लगने के बाद एमओयू हस्ताक्षरित किए जाने की कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही अन्‍य पांच मेडिकल कॉलेजों व संस्थानों में भी हॉस्पिटल मैनेजमेंट इन्‍फॉरमेशन सिस्‍टम प्रणाली (एचएमआइएस) के क्रियान्वयन के लिए प्रस्‍ताव बनाकर भेजा जा रहा है।

सभी मेडिकल कॉलेजों में इस प्रणाली को किया जाएगा लागू

प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों को हॉस्पिटल मैनेजमेंट इन्‍फॉरमेशन सिस्‍टम प्रणाली (एचएमआइएस) से जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही जल्‍द ही हॉस्पिटल मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर भी लागू करने की तैयारी है जिससे मेडिकल कॉलेजों में दवाओं की मौजूदगी और डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ व कर्मचारियों की हाजिरी की ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराएगा। मरीज के मोबाइल फोन पर भी यह सिस्टम रिपोर्ट भेज देगा। किसी खास मामले में सिस्टम के जरिए डॉक्टर भी किसी दूसरे मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह ले सकेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.