-श्वसन चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान की गयी है प्रतिष्ठित फेलोशिप
सेहत टाइम्स
लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के श्वसन चिकित्सा विभाग के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार वर्मा को चेस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया (FCCI) की प्रतिष्ठित फेलोशिप से सम्मानित किया गया है।
यह सम्मान उन्हें 23 अगस्त 2025 को कोलकाता में आयोजित चेस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया के वार्षिक सम्मेलन में प्रदान किया गया। यह उनके श्वसन चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया है। ज्ञात हो डॉ अजय कुमार वर्मा इससे पूर्व किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में रेस्पाइरेटरी मेडिसिन विभाग प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे। प्रो वर्मा को वर्ष 2004 से अब तक 15 पुरस्कार व सम्मान प्राप्त हो चुके हैं, इनमें एक अवॉर्ड नेपाल में भी मिला था, इसके अतिरिक्त उन्हें वर्ष 2010 से अब तक नेशनल और इंटरनेशनल सोसाइटीज की 18 फेलोशिप मिल चुकी हैं।


