-यूपी में 1985 नये मरीज मिले, 29 की मौत, लखनऊ में मिले 259, पांच की मृत्यु

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण में जुटे उत्तर प्रदेश में लोगों को अपने घर के नजदीक कोविड जांच के लिए केंद्र का पता आसानी से चल सकेगा। इसकी जानकारी के लिए एक ऐप ‘मेरा कोविड केंद्र’ तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल 5 दिसम्बर को इसे लॉन्च करेंगे। आपको बता दें कि इस ऐप में अपना पता डालने से यह मालूम हो जायेगा कि व्यक्ति के घर से सबसे नजदीक कोविड के लिए जांच की सुविधा कहां है। इसकी मैपिंग सहित सारी तैयारियां हो गयी हैं। यहां पहुंचने वाले मरीजों की जरूरत के अनुसार एंटीजन, ट्रूनेट या आरटीपीसीआर जांच की जायेगी। इस बीच उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में 1985 नये मामले आये हैं, जबकि इस दौरान 29 लोगों की मृत्यु हुई है। राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटों में 259 नये मरीजों का पता चला है तथा पांच लोगों की मौत हुई है।
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि सभी से अपील है कि कोविड-19 की गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन अवश्य करें। इस समय सभी लोगों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। मास्क पहनें, हाथ धोते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग रखें तथा भीड़भाड़ से दूर रहें। दिल्ली में संक्रमण बढ़ने से प्रदेश के सीमावर्ती जनपदों में पहले से स्थिति अब बेहतर है। प्रदेश में हॉटस्पॉट तथा कन्टेनमेंट जोन में लगातार गिरावट आ रही है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का एक ऐप ‘मेरा कोविड केन्द्र‘ ऐप भी लॉन्च किया जा रहा है और उससे लोगों को कोविड टेस्ट करवाना और भी अधिक सुगम हो जायेगा। आपको बता दें कि इस ऐप में अपना पता डालने से यह मालूम हो जायेगा कि व्यक्ति के घर से सबसे नजदीक कोविड के लिए जांच की सुविधा कहां है।
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,71,816 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 1,99,60,393 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 1985 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 22,665 कोरोना के एक्टिव मामले में से 10,653 लोग होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 5,20,637 लोग कोविड-19 से ठीक होकर पूर्ण उपचारित हो चुके हैं।
श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,68,600 क्षेत्रों में 4,75,712 टीम दिवस के माध्यम से 2,99,18,389 घरों के 14,60,94,538 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के डी0जी0 मेडिकल हेल्थ उ0प्र0 के पोर्टल पर जाकर घर बैठे ही आप अपने कोविड-19 टेस्टिंग के परिणाम को देखा जा सकता है। अब तक 30 लाख से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ ले चुके है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times