Sunday , November 24 2024

नया कुछ मांगा नहीं, कम से कम पुराना तो काट कर हतोत्‍साहित न करे सरकार

-केजीएमयू में नर्सों को फ़्लोरेंस नाइटिंगल शपथ दिलाकर उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया गया

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। आज अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस के अवसर पर राजकीय नर्सेज संघ केजीएमयू द्धारा मॉडर्न नर्सिग की जनक फ़्लोरेंस नाइटिंगल का 200वॉं जन्म दिवस सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत उप नर्सिग अधीक्षिका अन्जुम फिरदौस द्धारा दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण के साथ की गयी।  सभी को फ़्लोरेंस नाइटिंगल शपथ दिलाकर उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया गया,  प्रदेश उपाध्यक्ष शशिप्रभा सिंह द्धारा लेडी विथ द लैम्प के जीवन पर प्रकाश डालते हुये उनकी सेवा और संघर्षों के बारे मे बताया गया, संघ की कोषाध्यक्ष रेनू पटेल द्धारा नर्सेज हित में संगठन द्धारा किये जा रहे कार्यों व प्रयासों के बारे मे चर्चा की गयी, संयुक्त सचिव श्वेताम्बरी भारती ने सभी को एकजुट रहकर जन सेवा करने के लिए सभी को प्रेरित किया गया, सहायक नर्सिग अधीक्षिका वी वायलेट ने नर्सिग सेवा को यीशु का आदेश मानकर सभी को नि:स्वार्थ रूप से सेवा के लिए आवाहन किया गया।

 इस मौक़े पर सहायक नर्सिग अधीक्षिका पेन्जी जान, लिनेन इंचार्ज उर्मिला सिंह,  इन्द्रा सिंह, चन्द्रावती, देवरती, मिथिलेश, निर्मला देवी, सन्तोष वर्मा, सुधा अलेक्जेन्डर, आकॉंक्षा, नूर मोहम्मद, प्रदीप, गुड़िया आदि के साथ लगभग समस्त राजकीय नर्सेज मौजूद रहीं ।

इस मौक़े पर केजीएमयू की उप नर्सिग अधीक्षिका ,अन्जुम फिरदौस द्धारा राजकीय नर्सेज संघ को पॉंच हज़ार रुपये संगठन द्धारा नर्सेज व मरीज हित मे किये जा रहे सराहनीय कार्यों के लिए प्रदान किये गये।

कार्यक्रम का समापन राजकीय नर्सेज संघ के सचिव सत्येन्द्र कुमार द्धारा कोविड-19 के कठिन दौर मे नर्सेज योद्धाओं की सराहना करते हुये किया गया। , सत्येन्द्र द्धारा नर्सेज को फ्रन्टलाइन कोरोना वारियर्स के रूप मे परिभाषित करते हुये उनके किये जा रहे त्याग  व समर्पण पर आभार व्यक्त करते हुये देश हित मे अपना योगदान देते हुये हर मोर्चे पर डटे रहने हेतु प्रेरित किया गया।

उनके द्धारा कोरोना वारियर्स के वेतन व भत्ते काटने पर निराशा व्यक्त की गयी, उन्होंने कहा सरकार इस तरह से हेल्थ हीरोज़ को हतोत्साहित कर रही है,  हम इस समय सरकार से सिर्फ सुरक्षा उपकरणों के अलावा कोई अतिरिक्त मांग नहीं कर रहे हैं, पर सरकार कभी भत्ते काटकर तो कभी डी०ए० फ़्रीज़ कर हम कोरोना वारियर्स के मनोबल को गिरा रही है। उन्होंने इस कठिन समय मे मुख्य मन्त्री उ०प्र० शासन से नर्सेज के पदनाम को परिवर्तित करने की मांग की है, जो केन्द्र सरकार पूर्व मे कर चुकी है इस पर कोई शासनादेश जारी नहीं किया है।

उन्‍होंने कहा कि प्रदेश सरकार से हमारा निवेदन है कि वह भी नर्सेज के सम्मान मे स्टाफ नर्स को नर्सिंग आफिसर व सिस्टर को सीनियर नर्सिंग आफिसर में परिवर्तित कर जल्द शासनादेश लागू करे जिससे इस कठिन दौर मे नर्सेज का मनोबल ऊँचा रहे  और इससे कोई वित्तीय भार भी नहीं पड़ेगा।