Thursday , April 25 2024

मदर्स डे स्पेशल : क्या आप मां बनने जा रही हैं ?

लखनऊ को पहली टेस्‍ट ट्यूब बेबी देने वाली डॉ गीता खन्‍ना ने स्‍वस्‍थ शिशु के जन्‍म के लिए दिये टिप्‍स

डॉ गीता खन्‍ना

लखनऊ। ‘मां’ मात्र एक अक्षर से बना शब्‍द जरूर है लेकिन छोटे से इस शब्‍द के मायने इतने बड़े हैं जिसे शब्‍दों में बांधना मुश्किल हैं। नारी को पहली बार मां बनने पर जो अहसास होता है, जो खुशी उसे मिलती है, उसकी अनुभूति की जितनी व्‍याख्‍या की जाये कम है, मां का दर्जा पाने पर होने वाली खुशी की कीमत अनमोल है। आज मदर्स डे है। नारी को मां का दर्जा मिलने में आने वाली स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी बाधाओं को दूर कर उसे मां होने का सुखद अहसास कराने के मिशन में लगी अजंता हॉस्पिटल एंड आईवीएफ सेंटर की निदेशक डॉ गीता खन्‍ना ने मदर्स डे पर सभी माताओं के साथ-साथ विशेषकर भविष्‍य में मां बनने वाली महिलाओं को मदर्स डे पर अपनी शुभकामनायें दी हैं। आपको बता दें कि उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 1998 में पहली टेस्‍ट ट्यूब बेबी प्रार्थना का जन्‍म कराने का श्रेय डॉ गीता खन्‍ना को ही जाता है।

डॉ गीता खन्‍ना ने शिशु को जन्‍म देने जा रही महिलाओं से कहा है कि इस दौरान उन्‍हें क्‍या-क्‍या सावधानियां बरतनी चाहिये जिससे कि वह एक स्‍वस्‍थ शिशु को जन्‍म दे सकें। देखें वीडियो