Friday , November 15 2024

स्‍वामी विवेकानंद की जयंती पर चिकित्‍सा शिक्षक व मेडिकोज दौड़े मैराथन

-स्‍वामी विवेकानंद यूथ ऑफ मेडिकोज ने आयोजित किया कार्यक्रम

लखनऊ। स्‍वामी विवेकानंद की जयंती पर आज दिनांक 12 जनवरी 2020 को राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जयंती एवं स्‍वामी विवेकानंद यूथ ऑफ मेडिकोज के 8वें स्थापना दिवस के अवसर पर यूथ ऑफ मेडिकोज के द्वारा किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश में एक मैराथन का आयोजन किया गया।

मैराथन का उद्घाटन किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एमएलबी भट्ट एवं अयोध्या मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। उन्होंने वहां उपस्थित प्रतिभागियों को स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन से अवगत कराया। मैराथन में कुल 154 चिकित्सक, चिकित्सा छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर जी0 पी0 सिंह एवं ट्रॉमा सर्जरी के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संदीप तिवारी ने बच्चों के साथ पूर्ण मैराथन दौड़ कर उनका उत्साहवर्धन किया।

मैराथन के विजेताओं में जिन छात्र-छात्राओं ने पदक जीते हैं उनमें स्‍वर्ण पदक अचल कुंदु, दीप्ति गुप्ता, दीक्षा गुप्ता को, रजत पदक सचिन कुमार लोधी, पूनम कुमारी को तथा कांस्य पदक सूरज कुमार प्रजापति व समीक्षा आर्या को दिया गया।

कार्यक्रम के समापन समारोह में किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर जी पी सिंह, अधिष्ठाता (छात्र कल्याण) प्रोफेसर नरसिंह वर्मा, प्रोफेसर संदीप तिवारी एवं प्रोफेसर बी के ओझा ने विजेता छात्र-छात्राओं को पदक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संचालन यूथ ऑफ मेडिकोज के राष्ट्रीय सलाहकार डॉ भूपेंद्र सिंह ने किया। कार्यक्रम का आयोजन यूथ ऑफ मेडिकोज के चीफ कोऑर्डिनेटर अनुराग अग्रवाल के संयोजन में विष्णु, शुभम, अभिषेक, यशी आनंद एवं अन्य छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया।