Saturday , November 23 2024

राजस्‍थान में पुरानी पेंशन बहाली पर चिकित्‍सा स्‍वास्‍थ्‍य महासंघ यूपी ने काटा केक

-पेंशन बहाली की लड़ाई लड़ रहे संगठन के पदाधिकारियों का किया सम्‍मान

सेहत टाइम्‍स

लखनऊ। राजस्थान में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आज 24 फरवरी को चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उत्तर प्रदेश द्वारा विजय बंधु राष्ट्रीय अध्यक्ष एन एम वो पी एस एवं अध्यक्ष अटेवा उत्तर प्रदेश डॉ नीरज पति त्रिपाठी का सम्मान कर माल्यार्पण कर ओ पी एस(OPS) लिखा हुआ केक काटा गया एवं राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर आए हुए सभी शिक्षकों, कर्मचारियों अधिकारियों एवं चिकित्सा स्वास्थ्य से जुड़े सभी को लड्डू बांटा गया।

महासचिव अशोक कुमार द्वारा यह जानकारी देते हुए कहा गया है कि क्योंकि पूरे देश में एन एम ओ पी एस (नेशनल मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन स्कीम) ही पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई सच्चाई से यह कहकर लड़ता रहा है कि 110 परसेंट पुरानी पेंशन बहाल होगी जिसका रिजल्ट सर्वप्रथम राजस्थान सरकार ने बहाल करके दिखा दिया।

उत्तर प्रदेश में भी पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा एकमात्र राजनीतिक पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल किया गया है जिसके कारण प्रदेश के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों एवं चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों तथा शिक्षकों में खुशी की लहर है, और सभी का विश्वास दृढ़ हुआ है, आगे आने वाले तीन चरणों के मतदान में शिक्षक, कर्मचारी, बेरोजगार मिलकर अपने मुद्दे पर वोट करेंगे।

कार्यक्रम में श्रवण सचान वरिष्ठ उपाध्यक्ष चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ, सर्वेश पाटिल सचिव चिकित्‍सा स्‍वास्‍थ्‍य महासंघ, सुनील कुमार कोषाध्यक्ष, कपिल वर्मा जिला अध्यक्ष, सत्येन्द्र कुमार कार्यालय सचिव राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश, डॉ राजेश मीडिया प्रभारी अटेवा, विक्रमादित्य मौर्य प्रदेश कोषाध्यक्ष अटेवा, सुनील वर्मा, जिला अध्यक्ष अटेवा,आनन्द मिश्रा संरक्षक अटेवा, नरेन्द्र वर्मा एवं सुरेश सिंचाई विभाग, संजय रावत, कमल, रजत यादव, सुनीता इत्यादि लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.