-तीस विभागों में चिकित्सक से सम्पर्क करने के लिए टेलीफोन नम्बर जारी

सेहत टाइम्स
लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत चिकित्सालय में मरीज़ों तथा तीमारदारों की सहूलियत एवं भीड को नियंत्रित करने के उद्देश्य से डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा ओ0पी0डी0 सेवाओं के साथ-साथ टेलीकॉलिंग(दूरभाष) के माध्यम से भी चिकित्सीय परामर्श की सुविधा आरम्भ कर दी गई है।
संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो राजन भटनागर द्वारा यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि प्रत्येक विभाग के लिए एक दूरभाष नम्बर चिन्हित कर दिया गया है। मरीज इन नम्बरों पर सोमवार से शुक्रवार प्रातः 9 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक तथा शनिवार प्रातः 9 बजे से अपरान्ह 12 बजे तक अपनी बीमारी/तकलीफ के अनुसार सम्बन्धित चिकित्सक से परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। विभागीय दूरभाष नम्बरों की सूची की जानकारी देते हुए बताया गया है कि ये संस्थान की वेबसाइट निम्नवत् है साथ ही यह संस्थान की वेबसाइट www.drrmlims.ac.in पर भी उपलब्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि इन नम्बरों के अतिरिक्त कोई और जानकारी के लिए संस्थान की हेल्पलाइन संख्या 0522-6692000, 6692001 और 6692002 पर भी फोन किया जा सकता है।

लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में टेलीकॉलिंग से चिकित्सीय परामर्श की सुविधा

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times