-कुलपति ने जारी किया निर्देश, प्रॉक्टर देंगे रोजाना रिपोर्ट
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) परिसर में अब यदि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क लगाये पाया गया तो उससे दंड स्वरूप 200 रुपये जुर्माना वसूला जायेगा। ज्ञात हो 29 मार्च को ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर में अधिकारियों को मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चत करने के निर्देश दिये थे, इन निर्देशों को ‘सेहत टाइम्स’ ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
केजीएमयू के कुलपति ले.ज. डॉ बिपिन पुरी द्वारा आज 31 मार्च को एक सरकुलर निकाला गया है, जिसमें कहा गया है कि कोविड संक्रमण के अचानक से बढ़ते खतरे को देखते हुए केजीएमयू में मास्क पहनना अनिवार्य किया जाता है। उन्होंने कहा है कि सभी फैकल्टी मेम्बर्स, रेजीडेंट डॉक्टर्स, कर्मचारी, मरीज और मरीजों के तीमारदार को मास्क लगाना अनिवार्य है, अगर कोई भी बिना मास्क का पाया जाता है तो उसपर दंड स्वरूप 200 रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा।
कुलपति ने प्रॉक्टर को निर्देश देते हुए कहा है कि इसका अनुपालन सुनिश्चित करायें तथा रोजाना इसकी रिपोर्ट उन्हें (कुलपति को) प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।