-197 मरीजों के साथ मेरठ पहले नम्बर पर लखनऊ में 171 मिले
-यूपी में 24 घंटों में 2155 नये मरीजों की पहचान, 30 कालकलवित
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 से बीते 24 घंटों में जहां 30 लोगों की मौत की खबर है वहीं 2155 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। लगभग 4 महीने बाद 24 घंटों में मिलने वाले नए रोगियों की संख्या में लखनऊ का दर्जा टॉप से उतर कर दूसरे नंबर पर आया है, पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 197 नए मरीज मेरठ जिले में मिले हैं जबकि लखनऊ में 171 नए मरीज सामने आये हैं।
ज्ञात हो बीते 4 महीने से नए संक्रमित रोगियों में लखनऊ सबसे आगे चल रहा था इसी का नतीजा है की आज भी सबसे ज्यादा 3028 सक्रिय मरीज लखनऊ में ही है जबकि मेरठ में 1805 सक्रिय मरीज है। हालांकि सबसे ज्यादा मरीज लखनऊ में पाए गए हैं तो सबसे ज्यादा ठीक होकर डिस्चार्ज भी लखनऊ में ही हुए हैं, यहां अब तक 61681 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
बीते 24 घंटों की पूरे उत्तर प्रदेश की रिपोर्ट के बारे में अगर बात करें तो कुल हुई 30 मौतों में सबसे ज्यादा पांच मौतें लखनऊ में ही हुई हैं जबकि मेरठ में 3, वाराणसी, आगरा, अयोध्या, जौनपुर, सिद्धार्थनगर, मैनपुरी में 2-2 लोगों की तथा प्रयागराज, गौतम बुद्ध नगर, गोंडा, बस्ती, रायबरेली, फर्रुखाबाद, सोनभद्र, बांदा, औरैया तथा अंबेडकरनगर में 1-1 मौत की खबर है।
नए संक्रमित मरीजों में प्रदेश के सभी जिलों में से 4 जिलों में यह संख्या 100 से ऊपर है उनमें मेरठ में 197, लखनऊ में 171, गाजियाबाद में 108 और गौतम बुद्ध नगर में 119 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कुल 2201 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है जबकि पूरे प्रदेश में इस समय कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 22846 है।