-चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू यादव गुर्दे और दिल की बीमारी से हैं ग्रस्त
सेहत टाइम्स
नयी दिल्ली/लखनऊ। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मंगलवार को राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) रांची से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में स्थानांतरित किया जा रहा है। लालू की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार उनकी किडनी सिर्फ 13 प्रतिशत ही कार्य कर रही है, उनका सीरम क्रिटेनिन लेवल 4.6 है। रिम्स के निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि उन्हें बेहतर इलाज के लिए एम्स दिल्ली भेजा जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लालू प्रसाद का इलाज करने वाले सात सदस्यीय मेडिकल टीम के प्रमुख डॉ विद्यापति ने कहा कि मेडिकल बोर्ड ने सिफारिश की है कि लालू प्रसाद को एम्स नई दिल्ली में रेफर किया जाए क्योंकि उनकी हालत खराब हो गई है। हमने सिफारिश को जेल भेज दिया है।
ज्ञात हो पिछले महीने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक अदालत ने पांचवें चारा घोटाला मामले में राजद नेता को पांच साल जेल की सजा सुनाई थी और 60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। चारा घोटाला मामले में उन्हें 15 फरवरी को दोषी करार दिया गया था। झारखंड के रांची में सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू यादव को डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी का दोषी पाया था।