Sunday , August 3 2025

समाजसेवा के लिए धन के साथ अमूल्य समय का भी दान देना बड़ी बात : प्रवीर कुमार

-रोटरी क्लब ऑफ इलीट लखनऊ की इंस्टालेशन सेरेमनी सम्पन्न, रो पंकज अग्रवाल ने सम्भाली टीम की कमान

सेहत टाइम्स

लखनऊ। केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके रिटायर्ड आईएएस प्रवीर कुमार ने कहा है कि प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पद पर कार्यरत रहते समय उत्तर प्रदेश में जब पोलियो उन्मूलन हुआ था, उस समय उन्होंने रोटरी के सदस्यों की कार्यशैली देखी है। उन्होंने कहा कि हमने पोलियो उन्मूलन में रोटरी के साथ टीम वर्क के रूप में कार्य किया। उन्होंने कहा कि ध्यान देने योग्य बात यह है कि सरकारी मशीनरी जब भी इस तरह के सेवा भाव वाले कार्य करती है तो उसमें कुछ लोग ज्यादा गंभीरता से, तो कुछ लोग कम गंभीरता से अपना योगदान देते हैं, लेकिन यह उनकी नौकरी का हिस्सा होता है और इसके लिए उन्हें वेतन मिलता है लेकिन इसके विपरीत रोटरी जैसी संस्थाओं के सदस्य जब यह कार्य करते हैं तो उस कार्य के बदले उन्हें धन मिलता नहीं है, बल्कि वे उस कार्य के ​लिए खुद धन व्यय करते हैं, साथ ही अपना अमूल्य समय देते हैं, यह बड़ी बात है, यह बात अत्यन्त सराहनीय है।

प्रवीर कुमार 2 अगस्त को यहां होटल सपना क्लार्क्स इन में आयो​जित रोटरी क्लब ऑफ इलीट लखनऊ की 2025-26 की नयी कार्यकारिणी के स्थापना समारोह Installation ceremony में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थे। इसमें 2025-26 की नयी कार्यकारिणी के अध्यक्ष रो पंकज अग्रवाल ने अपना नया दायित्व संभाला, उनको 2024-25 के अध्यक्ष रो अनुराग अग्रवाल ने अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी हस्तांरित की। इसके अतिरिक्त पिछले साल के उपाध्यक्ष रो सुमित तिवारी ने भी सचिव पद का नया दायित्व संभाला।

प्रवीर कुमार ने क्लब की नयी कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए पिछले साल की टीम के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सिर्फ 13 लोगों की टीम से आपने जो साल भर में कार्य किया है वह सराहनीय है। साथ ही उन्होंने उम्मीद जतायी कि नये-नये सदस्य जो आ रहे हैं, उनके साथ नयी टीम इस वर्ष और ज्यादा उपलब्धियां हासिल कर रिकॉर्ड बनायेगी।

उन्होंने कहा कि आप लोग जो अपना धन और विशेषकर अपना अमूल्य समय देकर इस तरह के सामाजिक कार्य करते हैं इससे समाज को तो लाभ होता ही है, लेकिन इसका आप सबको भी लाभ मिलता है। इसे स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि जब आप इस तरह की निस्वार्थ जन सेवा करते हैं तो जिस प्रसन्नता की आपको अनुभूति होती है, उसके चलते आपको बहुत ऊर्जा मिलती है, इसके साथ ही आपके शरीर से निकलने वाले गुड हार्मोंन्स आपके शरीर और मस्तिष्क के लिए अत्यन्त लाभकारी होते हैं। उन्होंने कहा कि समाज से इज्जत, पैसा, प्रतिष्ठा पा चुके बहुत से ऐसे लोग हैं जो अब वापस समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिलता है, ऐसे लोगों के लिए रोटरी जैसी संस्था से जुड़ना उन्हें उस प्लेटफॉर्म को उपलब्ध कराता है। अच्छे लोगों को एक साथ जोड़ने का कार्य रोटरी बहुत बखूबी निभा रहा है।

समारोह में मुख्य रूप से नये अध्यक्ष रो.पंकज अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष रो अनुराग अग्रवाल, नये सचिव रो सुमित तिवारी, रो अजय कुमार सक्सेना, रो एसी सोती, रो डॉ रजत माथुर, रो डॉ अभिषेक शुक्ला, रो डॉ गिरीश गुप्ता, रो डॉ हिमांशु कृष्णा, रो डॉ बृजेश मिश्रा, रो पीयूष सिंह चौहान उपस्थित रहे।

रो विजय गोपाल ने अपने सम्बोधन में नयी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रोटरी का इतिहास 120 पुराना है, 1905 में इसकी स्थापना हुई थी। रोटरी की कार्यक्षमता हमेशा से समाज के हित वाले कार्यों में बढ़-चढ़कर दिखी, इसका एक बड़ा उदाहरण पोलियो उन्मूलन है। उत्तर प्रदेश मेें जब पहली बार पोलियो वैक्सीन के लिए 475 बूथ बनाये गये थे, उनमें 390 बूथ का संचालन रोटरी ने किया था। उन्होंने कहा कि सरकार का हमें पूरा सहयोग मिला जिससे हम अपने उद्देश्यों में सफल हुए। उन्होंने कहा कि रोटरी के संचालन में पारदर्शिता का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि कम्प्लीट एकाउंटिंग सिस्टम में रोटरी फाउंडेशन को विश्व भर में सर्वाधिक अंक मिलते हैं, जो बिल गेट्स फाउंडेशन से भी बेहतर है।

समारोह का संचालन करते हुए क्लब के संस्थापक अध्यक्ष रो अजय कुमार सक्सेना ने बताया कि क्लब में चार नये सदस्य रिटायर्ड जस्टिस अनिल कुमार, प्रोफेसर डॉ राजेंद्र प्रसाद, योगिता मिश्रा और लबीर सिंह बिष्ट जुड़े हैं, समारोह में उपस्थित योगिता मिश्रा औऱ लबीर सिंह बिष्ट को कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रोटरी क्लब के पूर्व मण्डलाध्यक्ष (1992-93) रो विजय गोपाल ने रोटरी पिन लगा कर सदस्यता प्रदान की। उन्होंने इस समारोह के मुख्य अतिथि रिटायर्ड आईएएस प्रवीर कुमार को भी रोटरी क्लब इलीट लखनऊ की मानद सदस्यता प्रदान करते हुए रोटरी पिन लगायी।

 

रो अजय कुमार सक्सेना ने बताया कि रोटरी से जुड़े सदस्य अनेक प्रकार के सामाजिक कार्यों को करते रहते हैं, इस क्रम में उन्होंने बताया कि रो.डॉॅ गिरीश गुप्ता एक छोटी सी बस्ती नौबस्ता, गायत्री नगर में फ्री होम्योपैथिक क्लीनिक चलाते हैं, उसी भवन में रो रजत माथुर सरस्वती डेंटल कॉलेज के ग्रामीण सेटेलाइट सेंटर के रूप में दांतों की क्लीनिक संचालित कर रहे हैं। रो डॉ हिमांशु कृष्णा न्यूरो सर्जन है, इन्होंने कहा है कि माह के पहले और तीसरे रविवार को अगर रोटरी का कहीं भी शिविर लगे तो मैं अपनी सेवाएं देने को तैयार हूं। रो डॉ बृजेश कुमार जो कि यहां किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में संकाय सदस्य हैं, ने एक अच्छा प्रस्ताव रखा है कि केजीएमयू में बहुत से ऐसे मरीज आते हैं जिनकी मृत्यु होने पर उनके परिजनों के पास इतने पेसे भी नहीं होते हैं कि वे शव को दूरदराज स्थित अपने घर ले जा सकें, ऐसे लोगों के लिए अगर रोटरी की तरफ से एक शव वाहन दान कर दिया जाये तो यह एक बड़ी सेवा होगी। डॉ बृजेश कुमार ने बताया कि मैंने केजीएमयू में सेवा कार्य कर रहे धन्वन्तरि सेवा केंद्र से बात की है, वे लोग उस शव वाहन का संचालन करने को तैयार हैं। ऐसे में रोटरी को सिर्फ वाहन खरीदने का खर्च वहन करना होगा।

इस मौके पर बख्शी का तालाब स्थित राम सागर मिश्र हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ वीके शर्मा को रोटरी क्लब की ओर से मरीजों को पीने के पानी के लिए 80 लीटर का वाटर कूलर प्रदान किया गया। इस मौके पर अलग-अलग उपलब्धियों के लिए टीम मेम्बर्स को अवॉर्ड प्रदान किये गये। इन मेम्बर्स में रो अनुराग अग्रवाल रो पंकज अग्रवाल, रो डॉ रजत माथुर, रो डॉ गिरीश गुप्ता, रो डॉ हिमांशु कृष्णा, रो डॉ अभिषेक शुक्ला, रो अजय कुमार सक्सेना और रो सुमित​ तिवारी शामिल रहे। मुख्य अतिथि प्रवीर कुमार और विशिष्ट अतिथि रो विजय गोपाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

धन्यवाद प्रस्ताव सचिव रो सुमित तिवारी ने दिया। उन्होंने यह भी बताया कि अगली बैठक आगामी 16 अगस्त को राम सागर मिश्र हॉस्पिटल में होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.