-अस्पताल प्रशासन ने की डायलिसिस में शामिल नर्सिंग अधिकारियों व अन्य स्टाफ की सराहना
सेहत टाइम्स
लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल में पहली बार एक दिन में 31 मरीज की डायलिसिस किए जाने का रिकॉर्ड बना है। अभी तक रोजाना 15 से 22 मरीजों की ही डायलिसिस की जाती रही है। हाल ही में एनएचएम और अस्पताल प्रशासन की ओर से मशीनें बढ़ाए जाने और नर्सिंग अधिकारियों की कर्मठता से यह मुमकिन हो सका है। इतनी डायलिसिस एक दिन में होने से बलरामपुर के अफसर उत्साहित हैं।

बलरामपुर अस्पताल की न्यू बिल्डिंग के दूसरे तल पर डायलिसिस यूनिट है। यहां पर एनएचएम और लायंस क्लब की ओर से पांच-पांच डायलिसिस मशीन उपलब्ध कराई गई हैं। साथ ही अस्पताल की पांच मशीन पहले से लगी हैं। वर्तमान समय में कुल 15 मशीनें सुचारु रूप से संचालित की जा रही हैं। शुक्रवार को डायलिसिस यूनिट का आरओ प्लांट खराब हो जाने से करीब 15 मरीजों की डायलिसिस नहीं हो सकी थी। इन सभी को शनिवार को बुलाया गया था। इनके साथ ही शनिवार को 16 और मरीज डायलिसिस कराने पहुंच गए। कुल 31 मरीजों की एक दिन में डायलिसिस की गई।
इस दौरान ड्यूटी पर डायलिसिस यूनिट की इंचार्ज गीतांशू वर्मा, नर्सिंग अधिकारी स्मिता मौर्या, मनीषा गुरंग, मांडवी, अर्चना, राधारानी और शशि ने आपसी तालमेल और सूझबूझ से सभी मरीजों की डायलिसिस करवाई। बलरामपुर की निदेशक डॉ. कविता आर्या, नवनियुक्त सीएमएस डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी और एमएस डॉ. देवाशीष शुक्ला ने सभी नर्सिंग अधिकारी और दूसरे स्टाफ की एक दिन में 31 डायलिसिस करने पर सराहना की है।

