Saturday , September 7 2024

वर्चुअल प्‍लेटफॉर्म पर आयोजित हुई देश की पहली राष्‍ट्रीय पल्‍मोनरी पीजी कॉन्‍फ्रेंस

-केजीएमयू के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग व यूपी चैप्‍टर इंडियन चेस्‍ट सोसाइटी ने की आयोजित

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। देश में पहली बार राष्ट्रीय पल्मोनरी पी.जी. कॉन्‍फ्रेंस, रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग एवं यू0पी0 चैप्टर इण्डियन चेस्ट सोसाइटी के द्वारा 17 जनवरी को वर्चुवल प्लेटफॉर्म पर आयोजित की गयी। कॉन्‍फ्रेंस के आयोजक अध्यक्ष डॉ सूर्यकान्त, विभागाध्यक्ष, रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग ने कॉन्फ्रेंस के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी एवं उद्घाटन मुख्‍य अतिथि कुलपति लेफ्टिनेंट ज0 (डॉ) बिपिन पुरी के द्वारा किया गया। कॉन्फ्रेंस के आयोजन सचिव डॉ ए.के. सिंह (कानपुर), सहआयोजक सचिव डॉ अजय कुमार वर्मा, एडिशनल प्रोफेसर, रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग एवं वैज्ञानिक सचिव डा0 आनन्द कुमार (कानपुर) उपस्थित रहे।

इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन पल्मोनरी/रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के रेजीडेंट डाक्टरों के लिए अत्यन्त उपयोगी रहा। जिसमें देश एवं विदेश के प्रख्यात चिकित्सकों डॉ सूर्यकांत, डॉ डी बेहरा (पीजीआई, चण्डीगढ़), डॉ आनंद कुमार (जी.एस.वि.एम. कानपुर), डॉ सौरभ मित्तल (एम्स दिल्ली), डॉ ऋचा गुप्ता (सी.एम.सी.वेल्लोर) और विदेशों से डा0 शैलेश बिहारी, एसोसिएट प्रोफेसर, (मेडिसिन एंड पब्लिक हेल्थ एण्ड फ्लिंडर्स यूनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलिया) और डॉ शिवेश प्रकाश (कंसल्टेंट इंटेंसिविस्ट, फ्लिंडर्स मेडिकल सेंटर साउथ ऑस्ट्रेलिया) ने भी भाग लिया गया। कॉन्फ्रेंस में विभिन्न बीमारियों एवं उनकी जांच, उपचार एवं नई गाइड लाइन, ब्रोंकोस्कोपी, एन्डोब्रोन्कियल अल्ट्रासाउण्ड और स्लीप स्टडी जैसी विधाओं के बारे में व्यावहारिक जानकारी दी गई।

कॉन्फ्रेंस में डा0 सूर्यकान्त ने कोविड से बचाव के बारे में विस्तार से बताया जिसमें उन्होनें नमस्ते करने, बार-बार हाथ एवं मुह धोने, फेसमास्क लगाने एवं शारीरिक दूरी बनाये रखने पर जोर दिया। इस सम्मेलन में देश भर के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के 360 से अधिक पल्मोनरी पीजी के छात्रों ने भाग लिया। इस सम्मेलन का समापन डा0 सूर्यकांत और डा0 अजय कुमार वर्मा, सहआयोजक सचिव (रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के एडिशनल प्रोफेसर) के धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया, उपकुलपति डा0 विनीत शर्मा द्वारा समापन समारोह के साथ सम्पन्न हुआ।