Wednesday , September 11 2024

यूपी में अमेठी के 33 मरीजों समेत 229 नये कोरोना मरीज, आठ और की मौत

-मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 177, कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा हुआ 6724

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 229 नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं तथा इस अवधि में 8 लोगों की मौत हुई है। इन 8 मौतों के साथ मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 177 पहुंच गया है, जबकि कुल संक्रमितों का आंकड़ा अब 6724 हो गया है। इस अवधि में 164 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्‍चार्ज कर दिया गया है, इस प्रकार अब तक 3824 मरीजों को स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज किया जा चुका है।

संचारी रोग विभाग उत्तर प्रदेश के कंट्रोल रूम से जारी दैनिक बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में अलीगढ़ में दो तथा फिरोजाबाद, बाराबंकी, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, अंबेडकरनगर और चित्रकूट में एक-एक व्यक्ति की मौत का समाचार है।

बीते 24 घंटे में जिन 229 नए रोगियों का पता चला है उनमें सबसे ज्यादा 33 रोगी अमेठी जिले के हैं, जबकि आजमगढ़ के 15, अयोध्या के 13, मेरठ के 10, अम्‍बेडकर नगर के 10, लखनऊ के आठ, आगरा के 7, गौतम बुद्ध नगर के चार, कानपुर नगर के चार, गाजियाबाद के 5, सहारनपुर का एक, फिरोजाबाद के 8, रामपुर के तीन, वाराणसी का एक, बस्ती के तीन, बाराबंकी के दो, अलीगढ़ के दो, हापुड़ के 10, बुलंदशहर का एक, सिद्धार्थनगर के आठ, गाजीपुर के 7, बिजनौर का एक, प्रयागराज के आठ, बहराइच का एक, संभल का एक, सुल्तानपुर के छह, रायबरेली के तीन, प्रतापगढ़ के छह, लखीमपुर के दो, देवरिया के 7, गोरखपुर के 7, गोंडा के दो, मुजफ्फरनगर के चार, इटावा के तीन, महाराजगंज के 5, फतेहपुर के दो, कन्नौज के दो, बलिया का एक, मैनपुरी का एक, चंदौली का एक, कानपुर देहात के पांच, कुशीनगर का एक, महोबा का एक और ललितपुर का एक मरीज शामिल है।

बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब तक कुल 3824 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, जबकि 2723 लोगों का विभिन्‍न अस्‍पतालों मे इलाज चल रहा है। अगर टेस्ट की बात करें तो अब तक 240588 लोगों का टेस्ट हुआ है जिसमें 6724 पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि 232290 मरीजों की रिपोर्ट नि‍गेटिव आई है।