Saturday , November 23 2024

आईएमए चुनाव : किसी भी पद पर निर्विरोध निर्वाचन की संभावनायें क्षीण

-15 जनवरी को साफ होगी मैदान-ए-चुनावी जंग की त‍स्‍वीर
-दिलचस्‍प होगा आईएमए पदाधिकारियों के चुनाव का मुकाबला

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की लखनऊ शाखा का वार्षिक चुनाव आगामी 19 जनवरी को होने जा रहा है। दिलचस्‍प बात यह है कि किसी भी पद पर निर्विरोध निर्वाचन होने की संभावना न के बराबर है, संभावना शब्‍द का इस्‍तेमाल इसलिए किया जा रहा है क्‍योंकि नामांकन की स्‍क्रूटनी और नाम वापसी के बाद ही अंतिम स्थिति साफ हो सकेगी।

इस चुनाव में सचिव के पद को छोड़कर अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी चुने जाएंगे। सचिव का कार्यकाल दो वर्ष का होता है, और इस पर पिछले वर्ष डॉ जेडी रावत विजयी हुए थे। नामांकन की अंतिम तारीख 9 जनवरी थी और 10 जनवरी को नामांकन पत्रों स्क्रूटनी होनी थी परंतु अपरिहार्य कारणों से अब यह स्क्रूटनी 13 जनवरी को होगी, नामांकन वापसी की तारीख 15 जनवरी है इसलिए पूरी तरह से स्थिति तभी साफ हो सकेगी कि‍ कितने लोग चुनाव मैदान में हैं।

मौजूदा स्थिति की बात करें तो प्रेसिडेंट इलेक्ट के एक के पद के लिए दो प्रत्‍याशी डॉ मनीष टंडन और डॉ आरबी सिंह मैदान में हैं। इसी प्रकार वाइस प्रेसिडेंट के 3 पदों के लिए 6 उम्मीदवार डॉ अलीम सिद्दीकी, डॉ मनोज अस्थाना, डॉ एसएन संखवार, डॉ सरिता सिंह, डॉ सुधीर पांडे तथा डॉ विनीता मित्तल ने नामांकन किया है। इनके अतिरिक्‍त फाइनेंस सेक्रेटरी के एक पद के लिए 3 चिकित्सकों ने नामांकन किया है इनमें डॉ अमित अग्रवाल, डॉ अलीम सिद्दीकी तथा डॉ अंजना सिंह शामिल हैं।

इसी प्रकार संयुक्त सचिव के 4 पदों के लिए 6 लोग मैदान में हैं, इनमें डॉ अजय कुमार वर्मा, डॉ अमित अग्रवाल, डॉ नईम अहमद शेख, डॉ प्रांजल अग्रवाल, डॉ संजय सक्सेना तथा डॉ वारिजा सेठ शामिल हैं। एडिटर के 1 पद के लिए भी दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया है ये हैं डॉ अलीम सिद्दीकी और डॉ सरिता सिंह। इस प्रकार डॉ अलीम सिद्दीकी ऐसे प्रत्याशी हैं जिन्होंने सर्वाधिक 3 पदों के लिए पर्चा भरा है, उन्‍होंने  वाइस प्रेसिडेंट, फाइनेंस सेक्रेटरी तथा एडिटर के पद पर पर्चा भरा है, जबकि डॉ सरिता सिंह ने वाइस प्रेसिडेंट के साथ एडिटर के पद पर नामांकन किया है। इनके अतिरिक्त डॉ अमित अग्रवाल ने फाइनेंस सेक्रेटरी के पद पर और जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर नामांकन किया है।

कार्यकारिणी सदस्यों के 15 पदों की अगर बात करें तो इस पर 28 लोगों ने नामांकन किया है। ये हैं डॉ अनंत शील चौधरी, डॉ अभिनव पांडे, डॉ अभिषेक शुक्ला, डॉ अजय कुमार वर्मा, डॉ अनिल कुमार त्रिपाठी, डॉ ललित कुमार सिंह, डॉ मनीषा भार्गव, डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव, डॉ निधि निरंजन, डॉ प्रांजल अग्रवाल, डॉ आरबी सिंह, डॉ राका प्रसाद, डॉ राकेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ अंजना सिंह, डॉ रवि भास्कर, डॉ ऋतु सक्सेना, डॉ एस सी श्रीवास्तव, डॉ एस के रावत, डॉ एसएन संखवार, डॉ संजय श्रीवास्तव, डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव, डॉ शशि राय, डॉ शाश्‍वत सक्सेना, डॉ सुमित सेठ, डॉ उप्शम गोयल, डॉ उर्मिला सिंह, डॉ उत्कर्ष बंसल तथा डॉ वारिजा सेठ। इन प्रत्‍याशियों में भी ऐसे प्रत्याशी शामिल है जो दूसरे पदों पर भी चुनाव लड़ रहे हैं।