Sunday , November 24 2024

एक दिन में कोरोना के लखनऊ में सबसे ज्‍यादा नये मरीज, सबसे ज्‍यादा मौतें

-यूपी में 3578 नये मरीज, 31 मौतें, लखनऊ में 312 नये मरीज, 6 मौतें

-गौतम बुद्ध नगर में एक दिन में नये के मुकाबले तीन गुना ज्‍यादा मरीज डिस्‍चार्ज

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 का कहर उत्तर प्रदेश में जारी है। इधर लगातार प्रदेश में सबसे ज्यादा नए संक्रमित केस लखनऊ में निकलना जारी हैं। यहां एक दिन में 312 नए केस सामने आए हैं पूरे उत्तर प्रदेश की अगर बात करें तो 24 घंटों में 3578 नए संक्रमित केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 31 लोगों की मौत भी हुई है। मरने वालों का कुल आंकड़ा 1456 पहुंच गया है। इस अवधि में 1192 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया इनमें सर्वाधिक 125 मरीज गौतम बुद्ध नगर में डिस्चार्ज किए गए। अच्छी बात यह है कि‍ यहां 24 घंटों में भर्ती 44 से करीब तीन गुना ज्‍यादा मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।

प्रदेश शासन द्वारा सोमवार 27 जुलाई को जारी दैनिक आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में सर्वाधिक 6 मौतें लखनऊ में हुई हैं जबकि कानपुर नगर में पांच, झांसी में तीन, प्रयागराज में दो तथा वाराणसी गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजीपुर, सहारनपुर, देवरिया, शाहजहांपुर, मुजफ्फरनगर, कन्नौज, गोंडा, भदोही, फर्रुखाबाद, फतेहपुर और अंबेडकरनगर में एक-एक व्यक्ति की मौत का समाचार है।

नए संक्रमित मिले मरीजों की बात करें तो लखनऊ में 312 के अलावा कानपुर नगर में 248, वाराणसी में 146, प्रयागराज में 162, बरेली में 114, जौनपुर में 116, गाजीपुर में 130, शाहजहांपुर में 139, गौतम बुद्ध नगर में 44, गाजियाबाद में 62, मेरठ में 40, झांसी में 66, आगरा में 42, गोरखपुर में 76, बलिया में 39, मुरादाबाद में 32, बुलंदशहर में 52, अलीगढ़ में 54, हापुड़ में 78, बाराबंकी में 61, हरदोई में 95, संभल में 14, अयोध्या में 34, सहारनपुर में 39, देवरिया में 27, मथुरा में 32, चंदौली में 50, रामपुर में 67, बस्ती में 50, संत कबीर नगर में 40, मुजफ्फरनगर में 45, आजमगढ़ में 57, फिरोजाबाद में 12, मैनपुरी में 14, उन्नाव में 14, बिजनौर में 15, कन्नौज में 58, इटावा में 36, सिद्धार्थनगर में 73, बागपत में 8, सुल्तानपुर में 29, महाराजगंज में 27, कुशीनगर में 10, पीलीभीत में 43, रायबरेली में 25, गोंडा में 64, अमरोहा में 49, मिर्जापुर में 31, सोनभद्र में 16, मऊ में 6, भदोही में 33, फर्रुखाबाद में 28, शामली में 18, अमेठी में 19, फतेहपुर में 13,  कासगंज में 8, बहराइच में 49, लखीमपुर खीरी में 27, बदायूं में पांच, औरैया में 32, कौशांबी में 15, जालौन में 40, एटा में 4, हमीरपुर में 49, ललितपुर में 25, प्रतापगढ़ में 19, सीतापुर में 19, बांदा में 14, महोबा में 4, बलरामपुर में 4, कानपुर देहात में 17, अंबेडकरनगर में 11, चित्रकूट में 18 और बस्ती में 10 नए मरीजों का पता चला है। पूरे प्रदेश में अब तक ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 42,833 हो गई है जबकि इस समय 26,204 लोगों का इलाज चल रहा है।