Friday , January 30 2026

यूपी में सीवीटीएस की सबसे अधिक एमसीएच सीटें अब हृदय रोग संस्‍थान, कानपुर में

-नेशनल मेडिकल कमीशन ने 7 और सीटें अनुमोदित कीं, अब कुल 12 हो गयीं

डॉ विनय कृष्‍ण

सेहत टाइम्‍स

लखनऊ। कानपुर स्थित एलपीएस इंस्‍टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड कार्डिएक सर्जरी अब उत्‍तर प्रदेश का अकेला ऐसा संस्‍थान बन गया है जहां सुपर स्‍पेशियलिटी एमसीएच कार्डियो वस्‍कुलर थोरेसिक सर्जरी की सर्वाधिक 12 सीटें हो गयी हैं। अभी तक इन सीटों की संख्‍या 5 थी, नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा 2 मार्च, 2023 को जारी सूचना के अनुसार संस्‍थान में 7 और सीटों का अनुमोदन दिया गया है। इस प्रकार अब प्रतिवर्ष 12 एमसीएच सीवीटीएस सुपर स्‍पेशियि‍लस्‍ट संस्‍थान से पासआउट होंगे।

नेशनल मेडिकल कमीशन के इस निर्णय पर हर्ष जताते हुए संस्‍थान के निदेशक डॉ विनय कृष्‍ण ने प्रिसिंपल सेक्रेटरी और डीजी का आभार जताया है। उन्‍होंने कहा कि इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए संस्‍थान की कोशिशों को गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो संजय काला का भी हमेशा सहयोग मिला, मैं उनका भी आभार व्‍यक्‍त करता हूं। उन्‍होंने कहा कि प्रमुख सचिव द्वारा इस मामले में जो प्रोत्‍साहन और सहयोग दिया गया है, उसके लिए मैं पुन: उनका हार्दिक आभार व्‍यक्‍त करता हूं। ज्ञात हो सीटें बढ़ाने पर अनुमोदन देने के लिए बीती 8 फरवरी को एनएमसी के निरीक्षण दल ने संस्‍थान का दौरा किया था।