Tuesday , January 14 2025

हेल्थ सिटी विस्तार का विस्तार, कैथ लैब सहित तीन नयी इकाइयां शुरू हो रहीं

-राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 14 जनवरी को कर रही हैं कार्डियक कैथ लैब, अत्याधुनिक एंडोस्कोपी सुइट और अत्याधुनिक ब्लड बैंक का उद्घाटन

सेहत टाइम्स

लखनऊ। हेल्थ सिटी विस्तार अपनी सेवाओं में और विस्तार करने जा रहा है, कल 14 जनवरी को अपने कार्डियक कैथ लैब, अत्याधुनिक एंडोस्कोपी सुइट और अत्याधुनिक ब्लड बैंक की शुरुआत होने जा रही है। तीनों इकाइयों का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा किया जायेगा। उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में केजीएमयू के लारी कार्डियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. सुधांशु द्विवेदी को आमंत्रित किया गया है।

यह जानकारी आज 13 जनवरी को अस्पताल में आयोजित पत्रकार वार्ता में हेल्थ सिटी विस्तार हॉस्पिटल के सह-संस्थापक और एमडी डॉ. संदीप कपूर ने दी। उन्होंने बताया कि नवीनतम तकनीक से सुसज्जित यह कार्डियक कैथ लैब लखनऊ, उत्तर प्रदेश और भारत के लोगों को एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी सहित कार्डियक कैथीटेराइजेशन सुविधाएं प्रदान करेगी। इस लैब का प्रबंधन 15 वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाले हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. विनोद कुमार तिवारी और डॉ. अनुपम मेहरोत्रा ​​द्वारा किया जायेगा।

डॉ कपूर ने बताया कि समारोह में कार्डियक कैथ लैब के अलावा, हेल्थ सिटी विस्तार उत्तर प्रदेश में पहली बार अत्याधुनिक एंडोस्कोपी सुइट भी शुरू कर रहा है। इसका नेतृत्व डॉ. अभिनव कुमार कर रहे हैं, जिन्होंने चेन्नई के विश्व प्रसिद्ध रेला मेडिकल कॉलेज से गैस्ट्रोएंटरोलॉजी में डीएम की डिग्री हासिल की है। इसके अतिरिक्त अस्पताल अपने अत्याधुनिक ब्लड बैंक का भी उद्घाटन कर रहा है। पत्रकार वार्ता में निदेशक मंडल के डॉ. संदीप गर्ग, डॉ. केबी जैन और डॉ. राजेश अरोड़ा भी मौजूद रहे। डॉ. संदीप कपूर ने कहा, “हमारा लक्ष्य अपने मरीजों को किफायती दामों पर विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है और ये नई सुविधाएं विशेष रूप से लखनऊ और आसपास के जिलों के लिए उस लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। उन्होंने कहा कि हमारे हॉस्पिटल की विशेषता है कि हमारे यहां अस्पताल संचालन के लिए टीम पहले तैयार हुई अस्पताल बाद में, जबकि आमतौर पर होता यह है कि पहले अस्पताल तैयार कर लिया जाता है, बाद में टीम तैयार की जाती है। उन्होंने कहा कि यहां नॉन कार्डियक इमरजेंसी के मरीजों का इलाज भी कार्डियक इमरजेंसीे के आईसीयू में होने से अचानक पैदा होने वाली स्थितियों को भी सम्भालना आसान है।

एक प्रश्न के जवाब में डॉ संदीप कपूर, डॉ संदीप गर्ग, डॉ केबी जैन ने कहा कि मरीजों के प्रति संवेदनशीलता हमारी कार्यशैली में रची-बसी है क्योंकि हमारे पूर्व के कार्यस्थल की पृष्ठभूमि साधारण से साधारण मरीजों के इलाज करने की रही है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों का इलाज कम खर्च में करने की भी व्यवस्था किये जाने की योजना है।

पत्रकार वार्ता में उपस्थित हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ विनोद कुमार ने बताया कि हेल्थ सिटी विस्तार में कैथ लैब की विशेषता यह है कि यहां कैथ लैब के बगल में ही इमरजेंसी के 10 आईसीयू बेड और ट्राइएज एरिया में 6 बेड की सुविधा मौजूद है, उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त अस्पताल तक मरीज के पहुंचने और अस्पताल के अंदर चिकित्सक तक पहुंचने में समय की बर्बादी नहीं होती है। हॉस्पिटल में दो गेट एक ओपीडी के लिए और दूसरा इमरजेंसी के लिए अलग-अलग बनाये गये हैं। उन्होंने कहा कि जैसा कि सभी जानते हैं कि हार्ट अटैक पड़ने के बाद एक घंटा गोल्डेन आवर कहलाता है, इस अवधि में अगर एंजियोप्लास्टी हो जाती है तो हार्ट को बहुत कम नुकसान होता है, इसकी फंक्शनिंग एक स्वस्थ हृदय की तरह जो जाती है। जिसका असर आगे के जीवन पर परिलक्षित होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.