Monday , September 16 2024

दिन-रात सेवा कर रहे पुलिस वालों को सैनिटाइजर, मास्‍क व ग्‍लब्‍ज भेंट किये

-कम्‍युनिटी किचन में भी दिया ज़मी जार्डिन रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसायटी ने आर्थिक सहयोग       

लखनऊ। सरोजिनी नगर बिजनौर स्थित ज़मी जार्डिन रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसायटी ने सरोजिनी नगर थाना में दिन-रात सेवा कर रहे पुलिसकर्मियों के लिए सैनिटाइजर, मास्क और ग्लब्स थाना अध्यक्ष साही को भेंट किये हैं। सोसायटी द्वारा सरोजिनी नगर तहसीलदार द्वारा चलाई जा रही सामुदायिक किचन में रुपए 5801 रुपये का आर्थिक सहयोग दिया जिससे गरीब लोगों के लिए बनाए जा रहे भोजन में आर्थिक मदद हो सके, साथ ही सोसायटी के सचिव ने सोसाइटी परिसर में रह रहे तीन मजदूर परिवारों के लिए कच्चे अनाज का इंतजाम किया।

सोसायटी के सचिव रजत यादव ने बताया कि देश में फैली इस कोरोना महामारी के संक्रमण से बचने के लिए दिन-रात सेवा कर रहे पुलिसकर्मियों को सोसायटी द्वारा मास्क, ग्लब्स और सैनिटाइजर दिए गए साथ ही गरीब लोगों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही सरोजनी नगर तहसील पर सामुदायिक किचन में कच्चे अनाज के लिए आर्थिक सहयोग दिया गया। साथी ही सोसाइटी के सचिव रजत यादव ने यह भी बताया  कि जब तक हम सब मिलकर कोरोना को हरा नहीं देते तब तक सोसाइटी का एक एक सदस्य हर गरीब और कोरोना के खिलाफ लड़ रहे हर सिपाही की हर संभव मदद करते रहेंगे।