-स्वास्थ्य और सौंदर्य विशेषज्ञों का 6 मार्च को लखनऊ में लगेगा जमावड़ा
-ऑल इंडिया कॉस्मेटोलॉजिस्ट्स एंड ब्यूटीशियंस एसोसिएशन की 20वीं कॉन्फ्रेंस होगी आयोजित

सेहत टाइम्स
लखनऊ। शारीरिक और मानसिक रूप से सुन्दर व्यक्तित्व हर व्यक्ति की चाह होती है। हम इसे कैसे हासिल कर सकते हैं। इसके लिए क्या नये ट्रेंड चल रहे हैं, कुल मिलाकर स्वास्थ्य और सौंदर्य की जानकारियों से भरी ऑल इंडिया कॉस्मेटोलॉजिस्ट्स एंड ब्यूटीशियंस एसोसिएशन की 20वीं वार्षिक कॉन्फ्रेंस यहां लखनऊ के गोमती नगर स्थित होटल फेयरफील्ड में आगामी 6 मार्च को आयोजित होने जा रही है। इसमें हेल्थ और ब्यूटी की जानकारी देने वाले और जानकारी लेने वालों का जमावड़ा लगेगा। सुबह से लेकर शाम तक चलने वाली इस कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश के सुपर स्पेशियलिस्ट, स्पेशियलिस्ट चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ, फिटनेस विशेषज्ञों सहित लगभग 250 लोग भाग लेने आ रहे हैं। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नीरज बोरा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ चंद्रावती, केजीएमयू के कुलपति ले.ज. डॉ बिपिन पुरी को आमंत्रित किया गया है।
कॉन्फ्रेंस की जानकारी देने के लिए एसोसिएशन द्वारा शुक्रवार को रॉयल कैफे में एक प्रेस मीट का आयोजन किया गया। इसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ एके सिंह, उपाध्यक्ष रश्मि मेहन, फाउंडर व जनरल सेक्रेटरी डॉ रमा श्रीवास्तव, सचिव साधना जग्गी, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ संजय अरोरा, फिटनेस एक्सपर्ट संदीप आहूजा व डॉ मनोज अस्थाना उपस्थित रहे।


कॉन्फ्रेंस के बारे में जानकारी देते हुए डॉ रमा श्रीवास्तव ने बताया कि तनाव को लेकर होने वाली परेशानियों तथा उससे बचने व निपटने के बारे में पैनल डिबेट का संचालन डॉ मनोज श्रीवास्तव द्वारा किया जायेगा। तनाव और उससे होने वाली हानियों के बारे में हृदय रोग विशेषज्ञ प्रो नकुल सिन्हा, डॉ संजय अरोरा, मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूट आगरा के पूर्व निदेशक प्रो सुधीर कुमार, प्लास्टिक सर्जन डॉ वैभव खन्ना विशेष जानकारियां देंगे। अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति व प्लास्टिक सर्जन प्रो एके सिंह नये कॉस्मेटिक प्रोसीजर के बारे में जानकारी देंगे। डॉ रमा श्रीवास्तव ट्राइकोलॉजी यानी बालों की संरचना, बीमारियां व इसके इलाज के बारे में जहां जानकारी देंगी वहीं आंख बंद कर हेयर कट करने का कीर्तिमान बना चुके फिल्मी सितारों के हेयर ड्रेसर मुम्बई के हेयर कटिंग एक्सपर्ट हरीश भाटिया बालों की स्टाइल पर नयी जानकारियां देंगे।
शरीर पर पड़ने वाले उम्र के प्रभाव को रोकते हुए खूबसूरत दिखने का मंत्र साधना जग्गी बतायेंगी। हर उम्र और हर हाल में फिट रहने का तरीका संदीप आहूजा बतायेंगे। दिल्ली से आने वाली डॉ ब्लोसम कोचर एरोमैटिक ऑयल के रोजाना इस्तेमाल के बारे में बतायेंगी तथा मुम्बई की छाया गोटेवा आजकल चल रहे दुल्हन के नये मेकअप के बारे में जानकारी देते हुए सजीव प्रस्तुति देंगी।
अप्रैल में होने वाली छठी अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के बारे में वीडियो के माध्यम से एक प्रस्तुति डॉ संजय अरोरा देंगे। पूर्व के वर्षों की तरह इस बार भी कॉन्फ्रेंस में एआईसीबीए किंग व क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, तथा विजयी प्रतिभागी को पुरस्कृत किया जायेगा।
