-नवगठित कार्यकारिणी के अध्यक्ष मनोनीत किये गये डॉ अभयानंद
सेहत टाइम्स
लखनऊ। संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश की लखनऊ जिला शाखा की कार्यकारिणी आज 30 दिसंबर को गठित की गई है। शाखा के अध्यक्ष के रूप में डॉ अभयानंद को मनोनीत किया गया है।
यह जानकारी शाखा के महामंत्री संजय वर्मा द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में देते हुए बताया गया है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ के कार्यालय स्थित सभागार में संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों महामंत्री योगेश कुमार उपाध्याय, प्रदेश सचिव प्रवीण यादव व विजय कुमार वर्मा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आनंद कौशल की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला शाखा के लिए कार्यकारिणी गठित की गई। इस कार्यकारिणी में जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतीश यादव को संरक्षक तथा जिला कम्युनिटी प्रक्रिया प्रबंधक विष्णु प्रताप यादव को संयोजक बनाया गया है। इसके अतिरिक्त लैब टेक्नीशियन बीएसयू सचिन वर्मा को सहसंयोजक तथा चिकित्सा अधिकारी आरबीएसके डॉ अभयानंद को अध्यक्ष बनाया गया है।
इनके अतिरिक्त जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक संजय मिश्रा को कार्यकारी अध्यक्ष, जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक शशि यादव, काउंसलर सरिता तिवारी व सीएचओ मलिहाबाद मंदाकिनी को महिला उपाध्यक्ष बनाया गया है। लैब टेक्नीशियन संजय कुमार वर्मा को महामंत्री तथा वरिष्ठ कंप्यूटर ऑपरेटर एनयूएचएम मोहम्मद मुजतबा को उप महामंत्री मनोनीत किया गया है। इसी प्रकार वित्त सह लॉजिस्टिक सलाहकार एमसीडी सत्येंद्र सिंह यादव को कोषाध्यक्ष एसटीएलएस क्षय रोग विजय मौर्य व ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक मोहनलालगंज केके सिंह को उपाध्यक्ष, सीसीपीएम एनयूएचएम सुबोध सिंह को संगठन मंत्री तथा स्टाफ नर्स मोहनलालगंज साधना सिंह को महिला संगठन मंत्री बनाया गया है।
इनके अतिरिक्त ब्लॉक कम्युनिटी प्रक्रिया प्रबंधक मोहनलालगंज आनंद त्रिपाठी व ब्लॉक अकाउंट मैनेजर माल सिद्धार्थ त्रिपाठी दोनों को मंत्री बनाया गया है जबकि डाटा असिस्टेंट एनयूएचएम इरशाद आलम व डाटा असिस्टेंट एमसीडी अजीम अब्बास को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। विधि सहायक पीसी पीएनडीटी शादाब रसूल को विधिक सलाहकार मनोनीत किया गया है।